September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय रामपुर मननपुर में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग विद्यालयों के कुल 50 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को बताया कि आपदा प्रबंधन से सबंधित घटनाओं बाढ़, भूकंप,सुखाड़, कोरोना व अन्य आपदाओं से बचाव के लिए बच्चों को प्रशिक्षित करना है।जिसमें शिक्षकों से ट्रेनिंग प्राप्त कर बच्चे अपने अभिभावकों को प्रशिक्षित करेंगे।इस प्रकार से कड़ी जुड़ने पर समाज के लोग आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षित हो जाएंगे।प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षक सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को आपदा के सबंध को लेकर जागरूक करेंगे। इस दौरान प्रशिक्षक दिनेश कुमार, निशा शर्मा, अनीता कुंमारी, दिनेश कुमार, संजय कुमार ,अनील कुमार, विवेक कुमा ,मोना कुंमारी ,इंदु कुमारी, स्वेता कुमारी, रंजू कुंमारी, मीरा कुंमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।