लखीसराय जिले के कजरा और पीरी बाजार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके के हनुमान स्थान, शीतला कोड़ासी, काशी टोला और कानीमोह आदिवासी गांव के इलाकों में कंबल का वितरण किया गया है।
जिसमें पार्टी सिपेंट सूर्यगढ़ा के व्यवसाई ने भी साथ देकर किया है। इस संबध में लखीसराय नक्सल प्रभावित इलाके एसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि आज ठंड के मौसम को देखते हुए आदिवासियों के बीच कंबल का वितरण किया गया है इसके आलवे अन्य बच्चों को सिलेट और पेंसिल दिया गया है।
हमारा इस तरह का अभियान चलाने को खास मकसद है कि राज्य और केन्द्र सरकार के द्धारा निर्धारित चालाएं जा रहे स्क्रीम के तहत जंगल मे रहने वाले आदिवासियों को भाई चार का निभाते हुए हर योजनाओं को लाभ पहॅुच सके। इसी कड़ी में एसएसबी, एसटीएफ और बिहार पुलिस के अलावे सूर्यगढ़ा व्यवसाईयों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया है। आगे भी आशा है कि इन लोगों के बीच ऐसी कई योजना पहॅुचाते रहे।इस मौके पर कई समाजसेवी और आदिवासी इलाके में रहने वाले लोग मौजूद थे।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित