September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

एसएसबी, एसटीएफ और बिहार पुलिस के सयुंक्त प्रयास से नक्सल प्रभावित इलाके में कंबल का वितरण

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के कजरा और पीरी बाजार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके के हनुमान स्थान, शीतला कोड़ासी, काशी टोला और कानीमोह आदिवासी गांव के इलाकों में कंबल का वितरण किया गया है।

जिसमें पार्टी सिपेंट सूर्यगढ़ा के व्यवसाई ने भी साथ देकर किया है। इस संबध में लखीसराय नक्सल प्रभावित इलाके एसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि आज ठंड के मौसम को देखते हुए आदिवासियों के बीच कंबल का वितरण किया गया है इसके आलवे अन्य बच्चों को सिलेट और पेंसिल दिया गया है।

हमारा इस तरह का अभियान चलाने को खास मकसद है कि राज्य और केन्द्र सरकार के द्धारा निर्धारित चालाएं जा रहे स्क्रीम के तहत जंगल मे रहने वाले आदिवासियों को भाई चार का निभाते हुए हर योजनाओं को लाभ पहॅुच सके। इसी कड़ी में एसएसबी, एसटीएफ और बिहार पुलिस के अलावे सूर्यगढ़ा व्यवसाईयों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया है। आगे भी आशा है कि इन लोगों के बीच ऐसी कई योजना पहॅुचाते रहे।इस मौके पर कई समाजसेवी और आदिवासी इलाके में रहने वाले लोग मौजूद थे।