November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मोबाइल गुम हो जाने की लगातार शिकायतो पर कार्रवाई, चोर गिरोह का हुआ पर्दा फाश

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले मे पिछले चार माह से मोबाइल की चोरी की वारदात पिछले दिनों से चल रही है जिसका जीता जागता तस्वीर जिले के लगभग थानो को शिकायत मिली है। इसी शिकायतो की घटना को दुर करने को लेकर लगातार पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के आदेश पर इस वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान की जा रही थी जिस पर पुलिस एक माह से निगाहे बनाकर एक अनुंसाधन कर रही थी। जिसमें आज कबैया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आपको बता दे कि इस मोबाइल चोरी में कुल छः लोगो को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए दस मोबाइल बरामद कि है। इस संबध में लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस अभियान में एसआईटी टीम सह कबैया एसएचओ वैभव कुमार , एसआई किरणदेव पंडित, सपिाही पवन कुमार, संदीप कुमार के द्धारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार पंजाबी मुहल्ला किया था औश्र इसी कि गिरफ्तारी के बाद मिली जानकारी के अनुसार जो साक्ष मिला था उन साक्षो के आधार पर छः अन्य चोरो को गिरफ्तार किया गया है पुछताछ चल रही है सभी संगठित चोंरो का गैंग है जो साहेबगंज झारखंड का है जो लखीसराय पटना और अन्रू शहरों में सक्रिय होकर चोरी की घटना को अजांम देते थे।