October 20, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

नगर परिषद बोर्ड गठन को लेकर असंमज का दौड़ जारी

Ben News 24 Live

नित्य नया चर्चा फिर भी उत्साह क़ायम

जिले के लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा नगर परिषद के जन प्रतिनिधियों का चुनाव एवं परिणाम सम्पन्न होने के बाबजूद इसके अस्तित्व को लेकर तरह- तरह की चर्चाओं का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शपथ ग्रहण का समय निर्धारित नहीं किये जाने से इसमें दिनों दिन बढ़ोतरी होती दिख रही है। चुनाव में पराजित प्रत्याशी या आम लोग यहाँ तक की कई जीते हुए जनप्रतिनिधि भी असहज दिख रहा है। जबकि जिले के बड़हिया नगर परिषद का अभी चुनाव होना ही बाकी है। जिसकी तारीख तय यह फिर अभी कोई स्थिति स्पष्ट जैसा दिशा निर्देश भी कहीं से जारी नहीं किया गया है। चारों ओर हो रहा चर्चा असंतोष जनक दिख रहा है। कोई हाईकोर्ट का कोई सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर स्थिति असंतोष जनक करार देते दिख रहा है। दोनों नगरपरिषद लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद लोगों का चुनाव परिणाम 20 दिसम्बर को ही कर दिया गया है। जिसके बाद इन प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके जनप्रतिनिधि लोगों के शपथ को लेकर लोगों की निगाहेँ चहुओर टिकी हुई है। जिसके कारण तरह तरह की चर्चाओं का दौर भी जोर शोर से जारी है। आपको बता दें कि नगर परिषद लखीसराय और सूर्यगढ़ा शपथ के संबध में लखीसराय अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अभी तक दोनों विधानसभा लखीसराय और सूर्यगढ़ा नगर परिषद जिला के प्रत्याशी के लिए कोई निर्वाचन आयोग के द्धारा चिंहित तिथि या शपथ दिलाने के संबध में कोई जानकारी या पत्र नहीं मिला है साथ ही यह भी बताया कि वार्ड नं 13 में जीते प्रत्याशी श्याम पासवान का निधन ईलाज के दरम्यान हुई थी जिसकी डेट सिटिफिकेट और जानकारी पत्र के माध्यम से नहीं मिला है मिलने के बाद तृतीय चरण में होने वाले मतदान में करा दी जायेगी।