October 20, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बिहार के नेता पतिपक्ष विजय सिंहा का नीतीश कुमार पर बड़ा बयान

Ben News 24 Live

आज भाजपा लखीसराय विधान सभा के प्रधान कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा जी के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने क्षेत्रवासियों को 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं बिहार में इस साल के शुरुआत में व्यापक स्थानांतरण पदाधिकारियों का किया गया जो हस्तिनापुर के जो गुलाम थे उन को पुरस्कृत किया गया बिहार के हताश एवं निराश मुख्यमंत्री का परिचायक है वैसे पदाधिकारी पर जो बीपीएससी Bsccमें रहकर में रह अनेकों प्रश्न पत्र लिक का के गतिविधियों की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज या सीबीआई से कराने की आवश्यकता थी उन्हें फील्ड में लगाया गया नीतीश कुमार जिस बीजेपी और r.s.s. को देश के योगदान में कुछ नहीं होने का बात कह रहे हैं मुख्यमंत्री जी आप साथ विधायक के पार्टी के नेता थे तीन नंबर की पार्टी थी आपकी वही RSSऔर भाजपा बिहार में सुशासन स्थापित करने के लिए आप को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया उदार हृदय से आपको मुख्यमंत्री बनाया लेकिन जिस भ्रष्टाचार और अपराध के विपरीत आपको जनादेश मिला था 2010 में 115 विधायक आपको मिला लेकिन आप के ऊपर प्रधानमंत्री बनने का एक बुखार चढ़ गया जिसके चलते 2012 से 17 तक भ्रष्टाचार और अपराध के गोद में जाकर बैठ गए फिर बाद में बोले कि गलती हो गई भटक गया था फिर भाजपा को आपको स्वहिर्दय स्वीकार किया फिर 2022 में आपका हृदय परिवर्तित हो गया और आप जंगलराज भ्रष्टाचारी के गोद में बैठ कर बिहार को भ्रमित करने का काम कर रहे भाजपा और r.s.s. ने चाणक्य की भूमिका में आकर आपको चंद्रगुप्त बनाया लेकिन आप नकली चंद्रगुप्त निकल गए अगर आप में नैतिकता बची हुई है तो जनादेश का सम्मान करें और विधानसभा भांग करके नया जनादेश प्राप्त कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे जो अच्छे पदाधिकारी हैं उनको शंटिंग करके भ्रष्ट पदाधिकारी को फील्ड में लगाकर आप सुशासन स्थापित नहीं कर सकते जब तक अच्छे पदाधिकारी ईमानदारी से नियुक्ति नहीं होगी तब तक कोई ट्रांसफर पोस्टिंग से बिहार को फायदा होने वाला नहीं है गुंडाराज और भ्रष्टाचार के घर चला गया है आप विपक्ष की आवाज को दबाने की व्यवस्था सदन से लेकर क्षेत्र तक कर रहे हैं

लेकिन विपक्ष की आवाज नहीं दवेगा प्रत्येक भ्रष्टाचारी पदाधिकारी और सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर हम व्यापक आंदोलन करते रहेंगे हमारी आवाज को आप दवा नहीं सकते मुख्यमंत्री का 13 वां बिहार यात्रा शुरू होने वाला इस पर नेता विपक्ष ने कहा कि 13 वां किस कर्मकांड विधि में आता है यह तो सोचने की बात है आपके सहयोगी दल आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगता बाबू ने कहा कि पूर्व का अगर यात्रा सफल होता तो आप बिहार यात्रा की आवश्यकता नहीं होती आपको समीक्षा करने की आवश्यकता है जो लोग बिहार हमारा है हम बिहारी हैं का भाव मन में रखते हैं वैसे सभी लोग भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करते हैं और ऐसे लोगों का जगह भारतीय जनता पार्टी में हमेशा के लिए बना रहता है मंत्री और विधायक की जो संपत्ति घोषित हुए हैं वह सिर्फ खानापूर्ति है पूरी ईमानदारी से सभी मंत्री एवं विधायक आप अपनी संपत्ति का घोषणा करें तभी जाकर इसमें पारदर्शिता सकती है शराब बंदी के कारण बिहार में नए अपराधी गिरोह कायम हो रहे हैं शराबबंदी पूर्ण रूप से फेल हो गया है मुख्यमंत्री जी आपके अहंकार के कारण बिहार गर्त में डूब रहा है शराब नीति की पुनःसमीक्षा की आवश्यकता है।