November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बिहार के नेता पतिपक्ष विजय सिंहा का नीतीश कुमार पर बड़ा बयान

Ben News 24 Live



बिहार के लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में नेता पतिपक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंहा ने आज प्रेस कॉफेस कर पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में बड़ा बयान को दुखत बताते हुए कहा कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागंठबधन में रहने के बाद भी इनकी हातासा झलकी है बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग में हमारे रिजिनल और सिजीनल नेता नीतीश कुमार का वह हताशा और निराशा से भरा कमलनाथ का बयान से यह पता चला है ये कहा किस जगह पर जाकर खंडे हो गए है इन्होंने आरएसएस और भाजपा पर उॅची टिप्पणी करना यह दुखत दुर्भाग्य पूर्ण है किसी पार्टी विप़क्षी से इनको साथ नहीं मिला है इन्होंने जो पुछा कि देश के प्रधानमंत्री का समय और भाजपा का क्या उपलब्धी है इनको हम बता देना चाहता हॅुू समय मे आर एसएस संस्कारी कार्यकता से बने हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द मोदी का साथ मिला है जो तीसरे नंबर का प्रधानमंत्री रहा उनको प्रधानमंत्री बनाया है सत्ता में बैठकर राज्य भोगना नहीं है चाणक्य बनकर चंद्रगुप्त बनकर बनाया है हमेशा भटकने से बचाने का काम किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा कि भाजपा ने अगले के समय से भाजपा के द्धारा इनको कुर्सी पर बैठाने का काम किया है जिसमें सुशासन की सरकार बनाने , बिहार में अच्छा विकास करने के लिए कुर्सी पर बैठया था। चारवाह विघालय में बच्चों को इंजिनियर और मेडिकल डिग्गी दिलाने में कार्य अच्छा हुआ लेकिन 2010 के बाद आपके अंहकार और लोभ के कारण भारतीय जनता पार्टी से दंगा कर अंहकार के चलते पांच साल साथ रहकर सरकार चलाया है सिर्फ सत्ता भोग के लिए सम्मान करना 2017 के बाद भाजपा को छोड़ कर बिहार में जंगलराज चलाने वाले पार्टी से मिलकर अब कैसा सुशाासन चला रहे है साथ ही यह भी बताया कि अराजकता में बिहार का दौरा कर ना फैालाएं बिहार में शराब बदंी के कारण कितने लोग मरे, कितना माफिया अपराधियों के पोल खड़ा किया , बिहार मे जनता बिहार की तस्वीर बदलने को लेकर आपको सत्ता में बैठाने का काम किया उन जनता का विश्वास को जीतने का काम करें जाति धर्म बंधन को तोड़कर बिहार के विकास के बारे में सोचे। इस प्रेस कॉफेस में भाजपा जिला अध्यक्ष देवानंद साहु, अमरजीत कुमार प्रजापति सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।