बिहार के लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में नेता पतिपक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंहा ने आज प्रेस कॉफेस कर पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में बड़ा बयान को दुखत बताते हुए कहा कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागंठबधन में रहने के बाद भी इनकी हातासा झलकी है बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग में हमारे रिजिनल और सिजीनल नेता नीतीश कुमार का वह हताशा और निराशा से भरा कमलनाथ का बयान से यह पता चला है ये कहा किस जगह पर जाकर खंडे हो गए है इन्होंने आरएसएस और भाजपा पर उॅची टिप्पणी करना यह दुखत दुर्भाग्य पूर्ण है किसी पार्टी विप़क्षी से इनको साथ नहीं मिला है इन्होंने जो पुछा कि देश के प्रधानमंत्री का समय और भाजपा का क्या उपलब्धी है इनको हम बता देना चाहता हॅुू समय मे आर एसएस संस्कारी कार्यकता से बने हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द मोदी का साथ मिला है जो तीसरे नंबर का प्रधानमंत्री रहा उनको प्रधानमंत्री बनाया है सत्ता में बैठकर राज्य भोगना नहीं है चाणक्य बनकर चंद्रगुप्त बनकर बनाया है हमेशा भटकने से बचाने का काम किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा कि भाजपा ने अगले के समय से भाजपा के द्धारा इनको कुर्सी पर बैठाने का काम किया है जिसमें सुशासन की सरकार बनाने , बिहार में अच्छा विकास करने के लिए कुर्सी पर बैठया था। चारवाह विघालय में बच्चों को इंजिनियर और मेडिकल डिग्गी दिलाने में कार्य अच्छा हुआ लेकिन 2010 के बाद आपके अंहकार और लोभ के कारण भारतीय जनता पार्टी से दंगा कर अंहकार के चलते पांच साल साथ रहकर सरकार चलाया है सिर्फ सत्ता भोग के लिए सम्मान करना 2017 के बाद भाजपा को छोड़ कर बिहार में जंगलराज चलाने वाले पार्टी से मिलकर अब कैसा सुशाासन चला रहे है साथ ही यह भी बताया कि अराजकता में बिहार का दौरा कर ना फैालाएं बिहार में शराब बदंी के कारण कितने लोग मरे, कितना माफिया अपराधियों के पोल खड़ा किया , बिहार मे जनता बिहार की तस्वीर बदलने को लेकर आपको सत्ता में बैठाने का काम किया उन जनता का विश्वास को जीतने का काम करें जाति धर्म बंधन को तोड़कर बिहार के विकास के बारे में सोचे। इस प्रेस कॉफेस में भाजपा जिला अध्यक्ष देवानंद साहु, अमरजीत कुमार प्रजापति सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित