कमीशनर पद संभालते ही लखीसराय के पूर्व डीएम संजय कुमार पहॅुचे बड़हिया मंदिर लोगो से मिलकर नववर्ष की दी शुभकामनाएं ।
लखीसराय जिले में तीन सालों से पदभार संभाल रहे डीएम संजय कुमार सिंह के कार्य काल को देखते हुए बिहार सरकार के गृह विभाग के द्धारा प्रमोशन मुगेंर कमीशनर के रूप में देने के बाद पहले दिन पदभार ग्रहण करते ही लखीसराय के बड़हिया मॉ जगतजन्ननी मंदिर पहॅुचे। जहां मॉ के चरणों को छुकर आशीवार्द लिया इस दरम्यान दैनिक यात्री संघ के वरिय कार्यकताओं से लेकर बड़हिया के समाजिक लोगों ने संजय कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया । इस दरम्यान पत्रकारो से मुलाकात भी हुई और लोगो से वार्तालाप करते हुए यह कहा कि किसी भी कारणों से हमें लखीसराय के विकास कार्य करने का मौका मिला तो हम चुकेगें नहीं।
इस संबध में मुगेर कमीशनर संजय कुमार सिंह ने विशेष वार्तालाप कर बताया कि लखीसराय में विगत तीन सालो से डीएम के पद पर कार्य कर रहा था और यहां के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक के सभी विकास कार्यो के अलावे अन्य कार्यो मे अपनी सहभागिता देते हुए पुरा समय दिया आज हमें आपके प्यार और स्नेह के विश्वास से मुगेंर कमीशनर पद पर नियुक्ती के पहले दिन लखीसराय बड़हियां मंदिर मॉ जगत जन्ननी का आशाीवार्द लिया हॅुू हमें लखीसराय की जनता का सेवा मिलेगा तो पूर्ण रूपेण पहले प्राथमिकता देकर उन कार्यो को करूंगा। हमारा कमीशनरी एरिया मे चार जिला का पदभार मिला है उसमें लखीसराय भी शमिल है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित