November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

स्वर्ण व्यवसायियों पर हमला,लूटपाट के विरोध में दुकानें बंद

Ben News 24 Live

व्यवसायी संघ ने की अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग,पुलिस ने 48 घंटे का समय मांगा

हाजीपुर(वैशाली)जिले में लगातार स्वर्ण व्यवसायियों को निशाना बना रहे अपराधियों के द्वारा गोरौल थाना क्षेत्र के दो जगहों पर दो स्वर्ण वयवसायी को गोली मारने व लूटपाट के विरोध में स्वर्ण व्यवसायियों ने गोरौल और भगवानपुर बाजार में अपनी-अपनी दुकाने बंद कर जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया।मालूम हो कि बीते देर रात गोढ़ीया कटरमाला चौक से दुकान बंद कर अपने घर भगवानपुर थाना क्षेत्र के खूद बखरा गांव लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी शत्रुघ्न साह एवं उसके पुत्र विवेक कुमार को बाइक सवार अपराधियो ने गोढ़ीया पुल के पास गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था।इस घटना के एक घंटे के अंदर ही वेलवर घाट से दुकान बंद कर अपने घर भगवानपुर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी राकेश कुमार के साथ भी अपराधियो ने पिस्टल के बल पर सतपुरा गांव के निकट नगदी एवं जेवर लूट लिया था।दोनों घटना पर संज्ञान लेते हुय आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार ने बीते देर रात्रि घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया।वहीं वृहस्पतिवार को इस दोनों घटनाओ से आक्रोशित व्यवसायियो ने अपना अपना दुकान बंद कर विरोध प्रकट किया।स्वर्ण व्यवसायी के जिलाध्यक्ष कृष्णा सोनी के नेतृत्व में दुकानदारों का एक शिष्टमंडल थाने पर आकर पुलिस पदाधिकारी से मुलाकात कर विरोध दर्ज जताते हुए आवेदन दिया।वहीं थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक राजेश कुमार ने व्यवसायियों के साथ एक बैठक कर समुचित सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया और कहा कि दुकान बंद करने से पहले हमें सूचित करें। वहां समय से पुलिस गश्ती करेगी।लूटे गये समान की 48 घण्टे में बरामद करने का विश्वास दिलाया।अपराधियों की धर पकड़ शुरू कर दिया गया है। आप व्यवसायी निश्चिंत होकर अपना दुकान खोलें और कारोबार करें।इस आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने कल से दुकान खोलने पर सहमति जताई है।संघ के अध्यक्ष श्री सोनी ने दुकानदारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब पुलिस हमलोगों के साथ है और लूटे गये सामानों को बरामद करने की बाते कह रही है तो हमलोगों को भी विश्वास करनी चाहिए और शुक्रवार से अपना अपना दुकान खोलना चाहिए।वहीं अवर निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि इस दोनों घटनाओ को पुलिस चुनौती के रूप में लिया है।सामान बरामद के साथ ही अपराधी जल्द ही हमारे गिरफ्त में होगा।शिष्टमंडल में रमेश साह,सुबोध साह,ललित साह,जित्तू साह,राहुल कुमार सोनी,ललन कुमार,अरुण साह,
संजय साह,विनय साह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।