September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

विषेश संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के आलोक मगध महिला महाविद्यालय पटना में निर्वाचन प्रक्रिया

Ben News 24 Live

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार का कार्यालय
7, सरदार पटेल मार्ग (मैंगल्स रोड), पटना-800015.
प्रेस विज्ञप्ति

में युवा एवं महिला निर्वाचकों की सक्रिय सहभागिता हेतु निर्वाचन साक्षरता क्लब का आयोजन किया गया। उक्त
कार्यक्रम मंे महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एच०आर०
श्रीनिवास ने बताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देष है। ऐसे में देष के युवा एवं महिला निर्वाचकों का
पूर्ण सक्रियता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदार होना बहुत आवष्यक है।


बिहार में महिलाएं पूर्ण सक्रियता के साथ मतदान की प्रक्रिया में सम्मिलित होती है तथा सरकार के निर्वाचन में अहम
भूमिका निभाती है। आंकड़ों के आधार पर पिछले एक दषक में राज्य में संपन्न सभी सामान्य निर्वाचनों में महिलाओं ने
पुरुशों से ज्यादा मतदान किया है।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2015
पुरूश महिला कुल
53.32 60.48 56.66
लोकसभा आम निर्वाचन-2019 54.90 59.58 57.33
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 54.68 59.69 57.34
ऐसे में युवतियों के लिए निर्वाचक सूची में नाम होना न केवल मतदाता के तौर पर उनकी पहचान के लिए आवष्यक है
अपितु यह उनके मताधिकार को सुनिष्चित करने के लिए भी अनिवार्य पहलू है। उक्त अवसर पर मुख्य निर्वाचन
पदाधिकारी द्वारा विभिन्न छात्राओं से संवाद करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े उनके विभिन्न प्रष्नों का उत्तर भी दिया
तथा इस जानकारी से भी अवगत कराया कि अब निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए अर्हता तिथि 01 जनवरी के
अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर भी होंगी। इस तरह से अब एक अर्हता तिथि न होकर कैलेण्डर वर्श में
चार अर्हता तिथियाँ होंगी। वे सभी योग्य मतदाता जो वर्श में किसी भी अर्हता तिथि को 18 वर्श की आयु पूरी कर रहे हो,
निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते है।
इस आयोजन में निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रपत्रों तथा प्रक्रिया से छात्राओं को
अवगत कराने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-
जिला पदाधिकारी श्री चंद्रषेखर सिंह द्वारा भी निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई तथा बताया
गया कि उपर्युक्त सभी प्रपत्रों में ऑनलाइन आवेदन हेतु नेषनल वोटर सर्विस पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप का
प्रयोग किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ऑफलाइन आवेदन हेतु सभी जिला निर्वाचन षाखा, अनुमंडल निर्वाचन
कार्यायल व प्रखंड निर्वाचन कार्यालयों तथा अपने मतदान केन्द्र के बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी या मतदान केन्द्र
पदाधिकारी) से संपर्क करना होगा। इसके अतिरिक्त पंजीकरण से संबंधित अन्य जानकारी को प्राप्त करने के लिए
मतदाता हेल्पलाइन 1950 का प्रयोग भी किया जा सकता है।
उक्त निर्वाचन साक्षरता क्लब से संबंधित आयोजन में उपविकास आयुक्त श्री तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्त्ता सुश्री
षैलजा पांडेय, मगध महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य श्री एस०बी० यादव, निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी श्रीमती
निवेदिता सिन्हा, श्री आषुतोश राय, श्री कपिल षर्मा, सुश्री दिव्यांषी श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के
प्रध्यापक उपस्थित थे।
निर्वाचक सूची में पंजीकरण हेतु विहित प्रपत्र
मतदाता हेल्पलाइन-1950
ऑनलाइन आवेदन हेतु – दअेचण्पद या वोटर हेल्पलाइन ऐप का प्रयोग करें।
प्रपत्र-6  केवल नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए
प्रपत्र-6क  भारत के बाहर रहने वाले प्रवासी निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए
प्रपत्र-7  निर्वाचक सूची से नाम विलोपित करने के लिए

प्रपत्र-8  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के भीतर या उसके बाहर निवास स्थान बदलने या स्थानांतरण होने
पर पंजीकरण हेतु ये प्रपत्र प्रयोग किया जा सकेगा।
 मौजूदा निर्वाचक सूची में प्रविष्टियों के सुधार हेतु
 म्च्प्ब् बदलने हेतु और
 निर्वाचक सूची में च्ूक् निर्वाचक के अंकन हेतु।
प्रपत्र-6ख  स्वैच्छिक रुप से निर्वाचक सूची को आधार से जोड़ने के लिए