लखीसराय जिले के चानन प्रखंड मननपुर रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म के समीप अमरकोट आयुर्वेद भवन में बाल दिवस के अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड के द्वारा स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें वर्ष 1 से लेकर 16 वर्ष की आयु सीमा तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया आपको बता दे कि डाबर इंडिया लिमिटेड के प्रोडक्ट मोकेटिंग चंदन सिंह एवं बेद आचार्य चंचल मिश्रा एवं सहयोगी पंकज कुमार के द्वारा दिशा निर्देश पर उनकी गुणवत्ता के आधार पर बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बलशाली पाचन क्रिया को मजबूत करना बुद्धि एवं यादाश्त की वृद्धि के लिए दिया जाता है आयुर्वेद एक कथन अनुसार मैं महर्षि कश्यप ने बालकों का 16 संस्कारों में एक संस्कार प्राशन संस्कार का वर्णन किया है
जिसमें स्वर्ण प्राशन का महत्त्व विशेष वर्णन किया गया है यह प्रशन महीना के 27 नक्षत्रों में एक पुष्प नछत्तर आता है जिसमें यह अन्नप्राशन को दिया जाता है आज का कार्यक्रम मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष सस्ती तिथि सोमवार पुष्प नक्षत्र का प्रवेश दिन है 11.00 बज कर 54 मिनट पर हो जाएगा स्वर्ण प्राशन आयुर्वेद विधि द्वारा स्वर्ण भस्म युक्त कर दिया जाता है हर महीना पुष्प नक्षत्र को पिलाया जाता है स्वर्ण प्राशन बच्चे को पिलाने से कई बीमारियों से दूर रहता है यहां तक की आयुर्वेद चंचल कुमार मिश्रा आयुर्वेद के माध्यम से बिहार, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश के अलावे तमाम राज्यों से लोग इनके यहां इलाज कराने के लिए गठिया, दम्मा, टीवी, छाती रोग, कई जानलेवा बीमारी ईलाज होता है यहां से जटिल से जटिल रोगों को ठीक किया जा चुका है जिसका प्रमाण में भी कई लोग है। इस संबध में डॉ चचंल कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरे पूर्वज करीबन चालीस साल से अधिक इस वैद्य क्रिया ईलाज किया है आज हमसे भी सम्पर्क किया जा सकता है जिसका मो. नंबर 960 82 43 726 एवं 8083 5397 68 पर 24 घंटा बाहरी व्यक्तियों के लिए सारी सुविधाओं को उपलब्धहै।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित