October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बाल संसद की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री को किया गया स्मरण।

Ben News 24 Live

बाल दिवस पर चाचा नेहरू को किया गया याद।

लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक में बाल दिवस के अवसर पर बाल संसद की बैठक आयोजित कर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को स्मरण किया गया। बाल दिवस पर आयोजित विविध कार्यक्रमों की अध्यक्षता बाल संसद की प्रधानमंत्री वर्षा कुमारी ने की जबकि संचालन बाल संसद की शिक्षा मंत्री सह मीना मंत्री सुषमा कुमारी ने किया। इस अवसर पर शिक्षक कृष्ण मुरारी की देखरेख में चाचा नेहरू पर आधारित भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले सभी शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा चाचा नेहरू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया ।इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू स्वतंत्र भारत के निर्माता थे। उन्होंने देश की आजादी के बाद विषम परिस्थितियों में देश का संचालन किया तथा देश में कृषि एवं उद्योगों के विकास पर जोर दिया। इनके नेतृत्व में ही विश्व में गुटनिरपेक्ष आंदोलन का सूत्रपात हुआए बच्चों से विशेष लगाव के कारण ही इन्हें चाचा नेहरू कहकर संबोधित किया जाता था । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आनंद कुमार के द्वारा सभी छात्रों के बीच चाकलेट का वितरण किया गया तथा बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर बाल दिवस के द्वारा अष्टम के सभी छात्रों के लिए गृहकार्य हेतु डायरी सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक .शिक्षिकाएं उपस्थित थे । बाल दिवस कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान जन गण मन तथा समापन वंदेमातरम के सामूहिक गान से हुआ।