जिले के चानन प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक में विद्यालय की बाल संसद व मीना मंच के तत्वावधान में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 134 वीं जयंती शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई। बाल संसद के प्रधानमंत्री वर्षा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह का संचालन बाल संसद की शिक्षा मंत्री सह मीना मंत्री सुषमा कुमारी ने किया। सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षकों तथा छात्रों के द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद एक महान शिक्षाविद एवं स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वे भारत विभाजन के प्रबल विरोधी थे। ये 1940 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे युवा अध्यक्ष बने तथा इनके अध्यक्षीय कार्यकाल में भारत छोड़ो आंदोलन का संचालन हुआ। देश के स्वतंत्रता के बाद ये प्रथम शिक्षा मंत्री बनाए गए। इनके द्वारा देश की उच्च शिक्षा में विकास के लिए काफी कार्य किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा के निजी कोष से सात छात्रों के बीच एक सौ रूपए राशि के समतुल्य पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आनंद कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम के सामूहिक गान तथा जयघोष के साथ हुआ।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित