November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

किसानों को नहीं मिला बीज ओटीपी पर दिखे नाराज

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत ई-किसान भवन में किसानों के बीच तेलहन एवं दलहन का आज बीज वितरण किया जा रहा था । वितरण किसानों को रवि बीज लेने में काफी कठिनाइयां का सामना करना भी पड़ रहा था । इसका खास बजह यह था कि कोर्डिनेटर अपने.-अपने पंचायत में खास लोगों के बीच बीच वितरण खाताधारी के उपर ओटीपी गिरा रहा था । जिस किसान का ओटीपी गिराया जा रहा था उसी को बीज देने का प्रावधान भी था।

लेकिन बिना ओटीपी वाले किसानों प्रखंड कार्यालय में लंबी कतार लगाने के बाद भी खाद का वितरण नहीं हो पा रहा था जिसकी वजह से कार्यालय के आगे किसानों कीं काफी भीड़ देखने को मिला। जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई बता दें कि संग्रामपुर पंचायत के पंचायत कोऑर्डिनेटर राजकुमार मोबाइल नंबर संख्या 9905883206 9097579340 पर संपर्क साधा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है इस संदर्भ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुशील कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में 6 कुंटल 90 केजी चना उपलब्ध कराया गया है तथा प्रत्येक किसान से सरकारी तौर पर 153 लगभग लिया जा रहा है जो सरकार की खाते में जाएगी उन्होंने कहा कि सभी कोऑर्डिनेटर पंचायत में जाकर ओटीपी गिराने का काम किया जा रहा है सूत्रों पर यकीन करें तो कृषि समन्वय मुखिया के इशारे पर मनचाहे लाभुको को चना एवं सरसों बीज दिया जा रहा है बहुत ऐसे किसान हैं जो जिसको मिलना चाहिए उस किसान को नहीं मिल पाता है और ऐसे लोगों को मिल जाता है जो अपने खेत में भी नहीं लगाते हैं और खाने में उपयोग कर लेते हैं।