November 24, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री स्व0 मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयंती मनायी गयी

Ben News 24 Live

पटना, भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री स्व० मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयंती के अवसर पर श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल श्री फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने स्व० मौलाना अबुल कलाम आजाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्व० मौलाना अबुल कलाम आजाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।