September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

पिता ने अपने बेटे की स्मारक पर चढ़ाई फूल तो डबडबा गई लोगों की आंखें।

Ben News 24 Live

वीर सपूत आशुतोष कुमार की 18वीं पुण्यतिथि मनाया गया।

नवादा:-जिले के मेसकौर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव के सपूत शहीद आशुतोष कुमार की 18वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।बता दें की 29 अक्टूबर 2004 को जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान वीर आशुतोष कुमार शहीद हो गए थें। बैजनाथपुर गांव में स्थापित शहीद स्मारक पर उनके पिता नरेंद्र कुमार सिंह ने जैसे ही पुष्प चढा़ श्रद्धांजलि दी वहां उपस्थित लोगों की आंखें बरसात के पानी की तरह डबडबा गई ।शहीद आशुतोष कुमार की याद में 1 मिनट का मौन भी रखा गया ,वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद ,शहीद आशुतोष कुमार अमर रहे, जैसे अनेकों नारे लगाए।

वीर सपूत आशुतोष कुमार ने मरते-मरते कई आतंकी को मार गिराया

कार्यक्रम के दौरान शहीद आशुतोष के पिता नरेंद्र सिंह ने बताया की जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के देनी जंगल में आतंकी की सूचना मिलने टंके बाद सर्च ऑपरेशन चल रहा था। जंगल में आतंकी छिपा हुआ था इसी बीच एक पेड़ के पीछे आतंकी के छिपे होने की खबर भारत मां के वीर सपूत आशुतोष कुमार को लग गई। फिर क्या था वीर आशुतोष ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए पेड़ के पीछे छिपे आतंकी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया तभी उस आतंकी ने भी ग्रेनेड से वीर सपूत आशुतोष पर हमला कर दिया जिसमें आशुतोष कुमार घायल हो गए। लेकिन कहते हैं ना की “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” घायल होने के बाद भी इस धरती के लाल आशुतोष कुमार ने अपने एके-47 राइफल से पेड़ के पीछे छिपे आतंकी के सीनें को गोलियों से छलनी कर दिया ।तभी बगल में छिपे आतंकी ने घायल आशुतोष कुमार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें मां भारती के लाल बैजनाथपुर गांव के वीर सपूत आशुतोष कुमार शहीद हो गए।हालांकि शहीद होनें के पहले इस वीर सपूत नें ढे़र सारे आतंकीयों को मौत की नींद सुला दी । मांँ भारती के वीर सपूत आशुतोष कुमार के शहादत पर सारा बैजनाथपुर गांव वासी इस धरती के लाल वीर सपूत शहीद आशुतोष कुमार की शहादत पर गर्व महसुस करता है।।