October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

छठ पर्व को लेकर हिजडा (किन्नर) ने बांटे नारियल और पैसा

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के किउल खगौर गांव में आज पहली बार चांद तारा नामक एक हिजड़ा ने छठवर्तियों के बीच नारियल और पैसे बांटे है लोगों ने सराहनीय कदम बताया।
बिहार के लखीसराय में आज पहली बार किउल खगौर गांव में चांद तारा नामक एक हिजड़ा ने अपने सहयोगियों के साथ सौ छठवर्तियों महिलाओं के बीच नारियल और बीस रूपये नगद रूपये की राशि का वितरण किया है। जिसे स्थानीय लोगों ने इस कदम को सराहनीय बताया है और यह भी कहा कि आज पहली बार मां छठ पूजा को लेकर अनुदान के रूप में छठवर्तियों के बीच हिजड़ा समाज ने एक नारियल और बीस रूपये नगद रूपये बांटे है इससे समाज में एक अलग संदेश गया है। इस मौके पर राधनी हिजड़ा, रोहित कुमार और गूडू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इस संबध में चांद तारा हिजड़ा ने बताया कि मां छठपूजा एक बड़ा पर्व है इसमें सभी के सहयोग से लोगों के बीच नारियल और बीस रूपये नगद की राशि वितरण की गई है। कल भी किसी महादलित की बस्ती मे जा कर वितरण करने का लक्ष्य है।