October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मुफ्त चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों का हुआ ईलाज

Ben News 24 Live


कजरा : आर लाल गुप्ता की रिपोर्ट
लखीसराय स्थित लायंस क्लब परिसर में हरिद्वार से आए हुए वेदराज आचार्य श्री दिनेशानंद के द्वारा करीब 100 से ऊपर मरीज को आयुर्वेद पद्धति से मुफ्त इलाज एवं परामर्श दिया गया। यह शिविर के आयोजक पूर्व कमिश्नर श्री गोरख नाथ जी ने जानकारी देते हुए बताया की लखीसराय जिले में यह आयुर्वेदिक मुफ्त शिविर तीन दिवसीय लगाया गया है जिसमें 18 एवं 19 अक्टूबर को लखीसराय स्थित लाइंस क्लब में तथा 20 अक्टूबर को बडहिया में आयोजन की जाएगी। मौके पर उपस्थित लखीसराय के सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामानुज प्रसाद सिंह ने बताया कि सामाजिक कार्य में रुचि लेने वाले व्यक्तियों में श्री गोरखनाथ जी एवं वैद्यराज आचार्य श्री दिनेशानंद जी का भरपूर योगदान लोगों को मिलता रहेगा जिनकी सफलता में उनकी भागीदारी सुनिश्चित रूप से रहेगी। कार्यक्रम की शुरुआत आगंतुकों को फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं चिकित्सक वैद्य एवं योगीराज आचार्य श्री दिनेशानंद ने बताया कि उन्होंने भागलपुर पूर्णिया बेगूसराय इत्यादि स्थानों पर सीनियर सिटीजन के साथ गरीब निःसहाय को मुफ्त चिकित्सा के लिए वृद्धाश्रम के बैनर तले चिकित्सा की व्यवस्था किया गया है। जिससे अभी तक विशेषकर सियाटिका, गठिया वाता,स्पोंडिलाइटिस, कमर दर्द आदि बिमारी से ग्रसित हजारों लोगों को मुफ्त चिकित्सा का लाभ मिला है । लखीसराय में भी लोगों को लाभ मिले इसका प्रयास किया जा रहा है। उनके इस नेक काम को पुर्व शिक्षक सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार भारती, मुन्ना जी सहित दर्जनों लोगों ने भुरी भुरी प्रशंसा किया है।