October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

एसएसबी बन्नुबगीचा तथा चानन पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई पर एक नक्सली गिरफ्तार

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन इलाके के कछुआ जंगल से एसएसबी और पुलिस जवानों ने सयुंक्त सर्च अभियान के तहत एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली का मुखबरी का आरोप है।

बिहार के लखीसराय में एक बार फिर सर्च अभियान के तहत विगत कई दिनों से फरार चल रहे नक्सली श्री कोड़ा के सहयोगी रहे पप्पु कोड़ा को कछुआ जंगल से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 25 अक्टुबर को आसूचना मिला था । इसी के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभियान एएसपी ऑपरेशन मोतीलाल जी के दिशा-निर्देश पर एक संयुक्त टीम का गठन किया इसं अभियान में एसएसबी बन्नु बगीचा और चानन पुलिस की टीम को शामिल किया गया, जिसके बाद ही 26 अक्टुबर को सीताराम कोड़ा के पुत्र पप्पु कोड़ा गिरफ्तार हुई है।
इस सबंध में एएसपी अभियान मोतीलाल जी ने बताया कि विगत 25 अक्टुबर को सूचना के सत्यापित को लेकर एसएसबी और चानन पुलिस की सयंुक्त छापेमारी में कछुआ जगंल से नक्सली कमांडर श्री कोड़ा के सक्रिय गिरोह के सदस्य एवं नक्सली मुखबरी पप्पु कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है ये कई नक्सली वारदातों में अभियुक्त था इससे पहले भी सुरक्षा बलो को चकमा दे चुका है इसकी गिरफ्तारी से श्री कोड़ा सदस्यों के लिए एक गहरी चोट है।