September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

भाजपा पर महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने किया हमला बोला और कहा भाजपा को बिहार से खदेड़ दिया

Ben News 24 Live

बिहार मे उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाता है ऐसी उपमा देकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला। जहानाबाद। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने जहानाबाद के नौरू गांव के समीप खेल मैदान में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्वर्गीय मुंद्रिका सिंह यादव के पांचवी पुण्यतिथि के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में रोजगार के मेले लगा देंगे। उ

न्होंने कहा कि बिहार में हर दिन राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र बेरोजगार युवकों को बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी को हम लोगों ने खदेड़ दिया है। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम लोग चट्टानी एकता के साथ सात पार्टियां मिलकर महागठबंधन की सरकार चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं और लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में वर्तमान सरकार बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है और काम करेगी जबकि केंद्र की बीजेपी की सरकार रोजगार को लेकर शुन्य की स्थिति में है। जब बिहार में रोजगार की घोषणा की गई तब केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने रोजगार के लिए भी घोषणा करने का काम किया है यह दिखावा है। बिहार की तरह केंद्र सरकार बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान नहीं कर युवाओं को चलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया में बिहार में महागठबंधन की सरकार पलटने को लेकर तरह तरह की खबरें चलती है वह मनगढ़ंत और तोड़ मरोड़ कर चलाया जाता है। हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीता राम मांझी और हमारे अभिभावक मंच पर मौजूद हैं महागठबंधन में कोई प्रकार की दरार नहीं है और यह सरकार बेहतर ढंग से चल रहा है और चलेगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बातें को तोड़ मरोड़ कर चलाया करते हैं। तेजस्वी की सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे । इस सभा के दौरान ग्राम रक्षा दल के लोगों ने अपनी फरियाद लेकर भी उपमुख्यमंत्री के पास पहुंचे और उपमुख्यमंत्री ने उनकी तख्ती को देखकर कहा कि आप लोग पटना में आकर मिले हम लोग आप लोग की बात समझते हैं। सभा स्थल के पीछे स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक अधिकारियों के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने की। इस बैठक में जहानाबाद के डीएम रिची पांडे और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे । इस सभा में महागठबंधन के हम पार्टी के नेता जीता राम मांझी , कुर्था विधानसभा क्षेत्र के विधायक बागी कुमार वर्मा , घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामबली सिंह यादव , राजद के नेता श्याम रजक , अब्दुल बारी सिद्धकी, मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव , जहानाबाद के विधायक कुमार कृष्ण मोहन सहित कई राजद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। हालांकि मीडिया के लिए कोई जगह ना होने को लेकर पुलिस के साथ मीडिया कर्मियों की कुछ बग झक भी हुई। डी घेरा के बगल में आम लोगों ने भी अपनी जगह बना ली और तेजस्वी की सभा सुनते दिखाई दिए। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह से पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद दिखाई दिया। जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।