October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई

Ben News 24 Live

समाजसेवी संजय साव एवं राजेश कुमार मुरारी के द्वारा छठ घाट की सफाई जेसीबी मशीन से और सफाई क्रमी के द्वारा कराया जा रहा है। समाजसेवी राजेश कुमार मुरारी ने कहा कि जनसहयोग छठ घाट की सफाई की जा रही है, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

वही संजय साव ने कहा कि इस घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचते हैं। जिसको लेकर सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है, सूर्य मंदिर का रंग रोगन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार छठ घाट पर अधिक भीड़ जुटने की संभावना है। जिसको देखते हुए घाट की लंबाई भी बढ़ाई जा रही है। इसलिए 1 सप्ताह पूर्व ही घाट की सफाई शुरू कर दी गई थी जो पहली अर्घ्य के दिन तक चलेगा। आपको बता दें कि मिर्जापुर के सूरज मंदिर में लोगों को काफी आस्था है। इस मंदिर में लोगों की मुरादे भी पूरी होती है। यही वजह है कि छठ भर्ती मिर्जापुर सूर्य मंदिर छठ घाट पर आर्ध्य देने के लिए पहुंचती है।