October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

दीपावली के मौके पर दीया एंड रंगोली मेकिंग कंपटीशन का आयोजन

Ben News 24 Live

लखीसराय जिले के पंजाबी मुहल्ला स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को दीया एंड रंगोली मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया । इस मौके पर करीबन 50 से अधिक बच्चों ने अपने कला एवं सृजनात्मक शक्ति का परिचय देते हुए बहुत सुंदर दीयों का सजावट एवं पेटिंग को बनाया इसमें खासकर अभिभावक एवं शिक्षकों ने मिलकर सभी बच्चों की हौसला अफजाई की है जिसका जायजा बिहार एक नजर की टीम प्रधान ने ली है जिसका सहयोगी संजीव कुमार पिंटु के द्धारा बच्चो को होसला बढ़ाते हुए विद्यालय के प्रति भावनात्मक दिखाने की कोशिश की है।

इस मौके दिया मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से प्रथम स्थान सोनाक्षी कुमारी, फर्स्ट द्वितीय स्थान रितिका और प्रगति गुंजन तथा तीसरे स्थान पर सृष्टि कुमारी रही जबकि कक्षा द्वितीय से प्रथम स्थान पर अनिकेत कुमार द्वितीय स्थान पर सत्यम कुमार तथा तृतीय स्थान पर अमित कुमार रहे कक्षा तीन से प्रथम स्थान पर साक्षी कुमारी वही दूसरे स्थान पर साक्षी और आफिया इजहार संयुक्त रूप से रहे तथा तीसरे स्थान पर प्रिया कुमारीकक्षा चतुर्थ से कक्षा चतुर्थ से प्रथम स्थान पर मोहित कुमार द्वितीय स्थान पर मनीषा और ईश्वर कुमार संयुक्त रूप से रहे तथा तीसरे स्थान पर सौम्या आर्य रही जबकि रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 5 के सेजल और महालक्ष्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त की वही दूसरे स्थान पर कक्षा 6 की सोनम राखी और निधि राज रहे जबकि तीसरे स्थान पर कक्षा 6 की छात्रा तुलसी कुमारी रिया कुमारी और आराधना कुमारी पायल कुमारी रही

इस प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका सविता मोदी और ईशा शाह का सराहनीय योगदान रहा तथा शिक्षक अवधेश कुमार, संतोष कुमार, सोनू कुमार, नरेश वर्मा, मंगल सिंह, अरविंद कुमार, कुशवाहा आदि ने बच्चों को प्रोत्साहित किया इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री धर्मेंद्र कुमार आर्य बच्चों को अपने संबोधन में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा दीपावली और छठ महापर्व की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि आज बच्चों के द्धारा इस प्रतियोगिता में जो चित्रांकन रंगोली और दिए रंगबिरंगे बनाने को काम किया है उसमें रंगो का जो उच्चारण हुआ है वह काफी सुन्दर रहा है हर साल कुछ ना कुछ बच्चों के उज्जवल भविष्या और इनके ज्ञानबर्धन प्रतियोगिता का हिस्सा रहा है इससे अभिभावक के नजर में जो बच्चों के प्रति भावना होता है वह बदलता है और बच्चों को आगे बढ़ाने में अपनी सहभागिता पुुरी देते है ।