October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

विकास योजनाओं को लेकर प्रखंड कार्यालय में बैठक आयोजित कई योजनाओं पर लगी मोहर

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड ई किसान भवन में पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया की संयुक्त बैठक आयोजित किया गया है। बैठक की शुरूआत प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर हो हंगामे और चर्चाओं के बीच गर्म महौल में विकास को लेकर तरह तरह की बात हुई खासकर इस बैठक में प्रतिनिधि से ज्यादा आम लोगों का दबदबा ज्यादा रहा है बैठक में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।

बैठक में ईटान पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम सुधाश्री के द्वारा अवैध तरीके से महिलाओं के से काम करने के एवज में पांच 5000 लेने का आरोप भी लगाया गया पैसा नहीं देने पर सब को परेशान करने का भी आरोप लगाया गया तथा सदर हॉस्पिटल रेफर करने की बात कही जाती रही है। जिससे रोगी के साथ.साथ परिजनों का भी परेशान बढ़ जाता है उन्होंने पूरे बैठक महौल सुधाश्री नर्स को तुरंत हस्तांतरण कर देने की मांग की है। मलिया पंचायत के मुखिया बबलू पासवान ने कहा कि मलिया पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र खोलने से लोगों को राहत मिलेगा । संग्रामपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान के द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दों को रखा गया। जबकि इसी पंचायत के मुखिया दीपक सिंह के द्वारा कई अहम जानकारियां देते हुए कहा कि सुखाड़ को लेकर जो सर्वे किया जा रहा है उसमें कई परिवार लाभ लेने से वंचित हो जाएंगे क्योंकि उनका नाम सर्वे में नहीं आ रहा है जिस पर एक प्रस्ताव पास कर छूटे लोगों को शामिल किया जाय। मुखिया रवि चंद्रभूषण के द्वार बड़ा रे गोहरी मैं इन दिनों बंदरों के आतंक से वहां के किसान काफी परेशान हैं जहां रहात देने की बात कहीं गई है। इस अवसर पर पीआरओ मोनिका कुमारी, प्रखंड राजस्व पदाधिकारी मोनिका बहन, विजय कुमार, शंभु सिंह कनीय अभियंता मनीष कुमार चौधरी, उपप्रमुख वीरेंद्र महतो, मुखिया रीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि उमेश पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, मुखिया मीना देवी, मुखिया प्रभादेवी, प्रदीप पासवान, शिवनंदन बिंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।