October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच बच्चों के शैक्षणिक पहल

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जानकीडीह, मननपुर बाजार,बसुआचक, प्राथमिक विद्यालय खुटुकपार नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुशहरी, प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला रामसीर, प्राथमिक विद्यालय तुर्क सिंगारपुर, प्राथमिक विद्यालय दुर्गा स्थान मटर स्थान संग्रामपुर, प्राथमिक विद्यालय नवका मुशहरी संग्रामपुर, प्राथमिक विद्यालय खुटुकपार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटहरी, यादव टोला हनुमान गढ़ी गोपालपुर सहित सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक अभिभवक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस दौरान शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच बच्चों के शैक्षणिक स्तरों पर विस्तृत चर्चा की गई।चर्चा के दौरान वर्ग एक मे पढ़ने वाले छोटे बच्चों को पढ़ाई में रुचि पैदा करने के कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।जिसमें शिक्षकों ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को शिक्षित करने के लिए अभिभावक व शिक्षक कड़ी का काम करते हैं। अभिभावकों का दायित्व होता है कि वे अपने बच्चों को घरेलू काम से दूर रखें तथा पठन.पाठन के लिए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें। शिक्षकों का कर्तव्य होता है कि विद्यालय में उपस्थित बच्चों को गुणवत्ता रूपी शिक्षा प्रदान करना। यह समन्वय अभिभावक एवं शिक्षकों के बीच बने रहने से बच्चों का उज्जवल भविष्य बनता है।