October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कॉलेज ऑफ एजुकेशन दरभंगा में प्रोग्राम की शुरुआत

Ben News 24 Live

ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन दरभंगा में B. Ed. सत्र 2022-24 के प्रशिक्षणार्थियों का नामांकन के पश्चात कक्षा प्रारंभ होने से पहले तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम के प्रथम दिन कॉलेज, कालेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थियों का विस्तार पूर्वक परिचय हुआ। दूसरे एवं तीसरे दिन क्रमशः दिनांक 21 एवं 22 अक्टूबर 2022 को पाठ्यक्रम एवं शिक्षण व्यवसाय पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी। आज के कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर सैयद नसर अहमद के कलाम-ए- पाक की तिलावत तथा डॉ सुमन कुमारी के सरस्वती वंदना से की गई। कालेज के प्राचार्य डॉ. जी. एम. अंसारी ने कॉलेज के 15 वर्षीय स्वर्णिम इतिहास को बताते हुए नए सत्र के प्रशिक्षणार्थियों का कालेज प्रांगण में स्वागत किया तथा शिक्षण व्यवसाय को चुनने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए उनहे सफल शिक्षक बनने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में प्रशिक्षणार्थियों के माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि आप सामान्य व्यक्ति नहीं आप ने इस धरती पर भगवान के प्रतिनिधि एवं राष्ट्र निर्माता के रूप में एक शिक्षक को जन्म दिया है। प्रोफेसर घनश्याम कुमार झा ने कार्यक्रम का संचालन करने के क्रम में छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व को बताया। सैयद शारिक हुसैन ने शिक्षण जैसे बेहतरीन व्यवसाय को अपनाने पर प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी तथा ईमानदारी से अपने कार्यों को करने पर बल दिया। धन्यवाद ज्ञापन शाहिद हसनैन ने किया, उन्होंने शिक्षण को एक पवित्र व्यवसाय बताते हुए सभी व्यवसायों की जननी बताया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं सत्र 2022-24 के प्रशिक्षणार्थी मौजूद थेa/