लखीसराय पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने एक सप्ताह में हुई बारदात में कुल 89 लोगों को गिरफ्तार होने की जानकारी देते हुए जेल भेजने की बात को लेकर प्रेस कॉफेस कर दी जानकारी
लखीसराय जिले में पिछले 10 अक्टुबर से 16 अक्टुबर यानि एक सप्ताह में कुल 89 लोगो को हिरासत मे लिया है। इस बात की जान कारी देते हुए स्वंय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि हत्या में 3, डकैती में 2, लुट में 0 और विभिन्न केस में वांरटी और नामदर्ज कुल 84 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही है। जबकि आपको बता दे कि हाल में तेतरहाट कांड सख्या 100/22 दिनांक 14 अक्टुबर को आर्म्स एक्ट के दो नामदर्ज अभियुक्त पंडितावा उर्फ राजेश सिंह तथा रौशन कुमार गुप्ता त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
वही न्यायाधीश किशोर न्याय परिषद 874/सी बडहिया थाना कांड स ख्ंया 41/06 के अभियुक्त राजाराम सिंह को गिरफ्तार किया है। वही दो डकैती कांड के अभियुक्त सोमर कुमार और गिरिश कुमार को जेल भेजा गया है। अन्य कांड जैसे महुआ शराब, मोटर साईकिल, पिकअप एंव अन्यमामले में कुल 80 लोगो को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। वही 5 शराब भट्टी, 70 हजार नगद जूर्माना वसूला गया है। जबकि नक्सली सर्च अभियान में कॉपर तार, डेकोनेटर सहित अन्य सामग्री नक्सली इस्तेमाल करने वाला बरामद किया गया है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित