लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में कॉमी ऑपरेशन, एसएसबी को मिली बड़ी सफलता, वायर तार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद।
बिहार के लखीसराय में नक्सलियों के खिलाफ चलने वाली सर्च ऑपरेशन में नक्सल एसपी अभियान मोती लाल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आपको बता दे कि लगातार नक्सलियों की खोज में एसएसबी और लोकल पुलिस जंगलो की तमाम एरिया मे सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों की हर गतिविधि को नस्ताबुत किया है उसी कड़ी में जवानों को सर्च ऑपरेशन के दरम्यान बड़ी सफलता हाथ लगी है।
आपको बता दे कि इस संबध में लखीसराय नक्सल प्रभावित इलाके के एसपी मोती लाल ने बताया कि नक्सलियों के हर गतिविधियों पर पैनी नजर रहती है और हर जंगल में सर्च ऑपरेशन एसएसबी और कोबरा के द्धारा अभियान चलता है इसी अभियान में कुछ जानकारी मिली थी जिसके अनुसधांन में ऑपरेशन एगंल चलाया गया है जहां कजरा थाना के अतंर्गत बुधौली बनकर के बौकुडा जंगल के पास से 20 डेटोनेटर , दो सौ मीटर बम विस्फोटक कोडेक्स कपंनी का वायर, तीन किलो विस्फोटक , 20 पैकेट एम सील बरामद किया गया है। जहां एसएसबी के जवानो के द्धारा विस्फोटक सामग्री को नष्ट जंगल में ही किया गया है। और कई जानकारी मिली है सर्च ऑपरेशन चल रही है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित