लखीसराय रेलवे प्लेटफार्म के सटे हता मैदान में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया है जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। आपको बता दे कि इस अभियान के तहत सौ से अधिक झुग्गी झोपड़ी को हटाने के लिए बुलडोजर जे.सी.बी का इस्तेमाल किया गया है। लोग पचास साल से रह रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दानापुर सहायक मंडल अभियंता पूर्व मध्य रेलवे किउल के पत्रांक 40/22 दिनांक 8 अक्टुबर के द्धारा माननीय निरीक्षी न्यायाधीश लखीसराय की अध्यक्षता में 17 जुलाई को लिये गये निर्णय के आलोक में रेलवे न्यायिक दण्डाधिकारी किउल के कार्यालय एवं आवास का निर्माण तथा सरकुलेटिंग एरिया के विकास हेतू दिनांक 15 अक्टुबर को लखीसराय स्टेशन परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई थी। इसी आलोक में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अंचल अधिकारी संजय कुमार पंडित, पु अ नि राहुल कुमार लखीसराय थाना, वरीय दण्डाधिकारी राकेश कुमार पु नि शंभुनाथ प्रभारी सीसीटी एन एस को सशस्त्र बल और लार्ठी बल के साथ प्रतिनियुक्त किया गया । इसी आलोक में आज अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया है। ज्ञात हो कि लोग पिछले पचास साल से अधिक समय से झुग्गी झोपड़ी बना कर रहे थे।
इस संबध में लखीसराय किउल जी.आर.पी डीएसपी मो इमरान ने बताया कि जिला प्रशासन के द्धारा अतिक्रमण मुक्त अभियान का आदेश मिला था इसी को लेकर अभियान चलाया गया है जिसमें सस्शत्र पुलिस और जीआरपी आरपीएफ के साथ आज झुग्गी झोपड़ी को हटाया गया है इसमें किसी के जालमाल का नुकसान ना हो इसका ख्याल रखते हुए अभियान चलाया जा रहा है।
जबकि इस संबध प्रतिनियुक्त वरिय अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी महोदय के द्धारा अतिक्रमण मुक्त अभियान का आदेश दिया गया था इसी आ देश के आलोक में रेलवे के खादी मैदान जो कि लोग अतिक्रमण किए है उसको हटाया जा रहा है इसपर रेल का ड्रीम प्रोजक्ट बनना है जिसमें रेल कार्यालयए कई कर्मियो और मजिस्ट्रेट का आवास के अलावे सरकुलेटिंग एडिया का निर्माण भवन बनना है यहां का विकास होना है इसी को लेकर हता मैदान में जितने भी अतिक्रमण कर झुग्गी झोपड़ी बनी है उसे बुलडोजर के माध्यम से किया जा रहा है।
जबकि अंचल अधिकारी संजय कुमार पंडित ने कहा कि यह उक्त अतिक्रमण अभियान में जिला प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए सभी झुग्गी झोपड़ी को हटाया जा रहा है यह रेल की जमीन है जहां विकास होना है। इसी को लेकर अभियान चलाया गया है ं।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित