बिहार के लखीसराय मनकठा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन सदस्यो की मौत हो गई है जो कि रामगढ़ थाना के चमघरा के रहने वाले बताएं जा रहे है मामले की जाचं मे जुटी पुलिस
लखीसराय जिले मनकठा रेलवे स्टेशन पर एक घंटा पूर्व हावड़ा से दिल्ली जाने वाली अप से गुजरने वाली 12304 पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतक के पति राजन मांझी से मिली जानकारी के अनुसार कल रामगढ़ थाना के अतंगर्त चमघरा गांव के निवासी राजन मांझी की पत्नी सुगी देवी और पुत्री फुलैना कुमारी इसके पुत्र शिवम कुमार अपने फुआ के घर अमहरा गई थी वापस आज लौट रही थी इसी दरम्यान मनकठा रेलवे स्टेशन पर ईएमयू पकड़ने के लिए जा ही रही रेलवे टेक पार करने के दरम्यान पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। इस हादसे की खबर सुनते ही आसपास के लोग रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हो गई इस बात की जानकारी किउल जी. आर. पी थाना प्रभारी कपिलेदव प्रसाद को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहॅुची पुलिस जांच मे जुटी तब ही पता चल पाया कि तीनों लखीसराय रामगढ़ गांव के चमघरा का रहने वाले है।
इस बात की जानकारी देते हुए किउल जी. आर. पी थाना प्रभारी कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि करीबन तीन बजे पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हो गई पोस्टमार्डम के लिए लखीसराय लाया गया है। सभी मृतक चमघरा का रहने वाला है। जांच चल रही है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित