लखीसराय के मननपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बाजार के युवाओं के द्वारा लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया लेकिन इस आयोजन पर बारिश होने के कारण रंगमियाज बदल गया और मेले में फीकापन पर गया । आपको बता दे कि करबट
बदले मौसम के मार से दूरदराज से आए दुकानदारों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा है सूत्र बताते हैं कि मेले में अपनी दुकान को लगाने के लिए दुकानदारों ने
निजी लोगो ंसे से बड़ा कर्ज लेकर यह सोचकर मेला में दुकान खोला था कि बिक्री होने के बाद लिए गए कर्ज को चुका देंगे । लेकिन किसमत के आगे और बदले मियाज मौसम बरस गए लगे दो दिवसीय लक्ष्मी पूजा में तरह-.तरह के दुकान खोलने वाले सभी दुकानदार की ब्रिकी पर रोक लग गई पानी की वजह से कोई श्रद्धालु मेले में नहीं दिखे यही हाल था दुर्गा पूजा में एक दुकानदार ने बताया कि अगले वर्ष सभी लोग लॉक डाउन का शिकार हो गया और इस बार भी वही स्थिति कुछ ठीक नहीं रहा है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित