November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बंद दरवाजे के अंदर दस लाख की चोरी, मौके पर पहॅुची पुलिस जांच में जुटी

Ben News 24 Live


बिहार के लखीसराय में बंद दरवाजे के अंदर चोरो ने लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घरवाले घर से अपनी सगे संबधी के यहां गये हुए थे। मामले की जांच में जुटी पुलिस डॉग के सहारे चोरो को खोजने में लगी।
लखीसराय जिले के कबैया थाने के अंतर्गत नया बाजार चौक के समीप बैजू मॉकेट वार्ड नं 23 स्थित रामरतन कानोडिया पिता स्व. गौरी शंकर कानोडिया के घर लाखो की चोरी हुई है। जिसमें जेवरात सहित नगद लाखो रूपये चोरों ने उड़ाये है। इस बात की जानकारी तब हुई जब रामरतन कानोडिया अपने ससुराल गिरीडीह से घर वापस आज सुवह लौटे थे। घर का दरवाजा खोलते ही सभी दरवाजे के ताला एवं गोदरेज बंद कमरे का ताला टुटा हुआ था सभी गोदरेज में रखे कपड़े इधर उधर विखडे मिले। तहकीकात की तो देखा नगद रूपये और जेवरात के अलावे अन्य कागजात गायब थे।


इस संबध में रामरतन कानोडिया ने कबैया पुलिस को लिखित आवेदन देकर चोरी की गई सामग्री जेवरात और नगद रूपये की जीक की है जिसमें यह बताया गया है कि दिनांक 3 अक्टुबर को लखीसराय से अपने ससुराल गिरीडीह गए थे । घर पर कोई नहीं था । वापस जब अपने घर 7 अक्टुबर को सुबह 9 बजे आए तो देखा सभी ताला टुटा हुआ था मेरा दिमंाग काम नहीं कि जब घर में रखे सभी सामग्री विखरा पड़ा हुआ था। घर के तीन रूम मे जो गोदरेज था उसका भी ताला टुटा हुआ था। जांच पड़ताल कर देखा तो घर मे रखे सभी रूमो से जेवरात नगद रूपये गायब थे। जिसमें सोने की तीन जोड़ी गले का कंठी, दो डायमंड का अंगूठी, एक डरायमंड का कान का टाप्स, सोने का टाप्स, सोने का पेढडेन्ट, एक अंगुठी, दो जोड़ा कान का बाली, दो सोने का अंगुठी जेन्स, दो नाक का बलिया, दो मनटीका, चॉदी का पायल, ग्लास और चॉदी का घंटी जो भगवान की मुर्तिया में रखी हुई थी। इसके अलावे पीएनबी बैक का एटीएम कार्ड , कोठी मे रखे तीन लाख पचास हजार रूपये नगद एक कई कागजात चोरी हो गई है।
हालांकि दुसरी ओर इस संबध में मुख्यालय इस्पेक्टर ने बताया कि छुट्टी में विगत दिनो अपने ससुराल गया हुआ था जब वापस सुवह आया तो देखा की घर का सामन सभी विखरा पड़ा था जिसकी सूचना हमलोगों को दिया मामले की जांच की जा रही है परिवार बालो ने बताया कि नगद रूपये और जेवरात की चोरी हुई है। जांच डॉग से कराया जाएगा उसके बाद लिखित सूचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।