हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं माननीय विधायक हाजीपुर श्री अवधेश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से वैशाली समाहरणालय परिसर से आयुष्मान दिवस के पूर्व संध्या पर आयुष्मान पखवारा के प्रचार – प्रसार के लिए मोटर साईकिल सवार दूतों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। ये दूत वैशाली जिला के सभी पंचायतों में घुमकर आयुष्मान भारत योजना का प्रचार – प्रसार करेंगे साथ ही आयुष्मान पखवारा के आयोजनों में जिला में चिन्हित लोगों को जोड़ने का कार्य करेगें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करना है जिनको स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है। इसके तहत पात्र परीवार को ई – कार्ड दिया जाता है जिसका उपयोग देश में कहीं भी सार्वजानिक एवं निजी अस्पताल में किया जा सकता है।इस योजना के अर्न्तगत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रू ० का बीमा कवरेज दिया जाता है।जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत स्तर पर कार्यरत जनसेवा ( वसुधा ) केन्द्र पर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य में चयनित एवं सम्मानित जिलों की श्रीणी में योजनार्न्तगत वैशाली जिले का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वर्ष 2019 में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , जन्दाहा एवं 2021 में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , वैशाली ने सर्वश्रेष्ट पदर्शन कर राज्य से सम्मानित हो चुके हैं। इस कड़ी को जारी रखते इस वर्ष भी वैशाली जिले के सदर अस्पताल हाजीपुर ने उच्च प्रदर्शन करते हुये जिले को गौरवान्वित किया है। जिसके लिए दिनांक 23 सितम्बर 2022 को योजना के चौथी वर्षगाठ पर आयोजित • आयुष्मान दिवस कार्यक्रम ( अधिवेशन भवन , पटना ) में अस्पताल को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर , सिविल सर्जन वैशाली , अधीक्षक सदर अस्पताल , जिला कार्यक्रम समन्वयक (आयुष्मान भारत) एवं जिला सूचना एवं तकनीकी प्रबंधक (आयुष्मान भारत) के साथ साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक , जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला प्रबंधक (वसुधा केन्द्र) उपस्थित थे।
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली