नवादा जिला के सिरदला प्रखंड के रामरायचक गाँव समस्याओ का दूसरा नाम है।घनी आबादी वाला यह गाव में बुनियादी सुविधा एक अदद पथ के इंतजार में कई जिंदगियां गुजर गई ।गाव में जाने के लिए तिलैया नदी से होकर गुजरना पड़ता है जो बर्षात के दिनों में लोगो को मौत के मुह में जाने को विवश कर देता है।ग्रामीण कहते है कि आजादी देश को मिली लेकिन हमलोग आज भी गुलाम है।पहले अंग्रेजो के रहमोकरम पर हमारी जिंदगी थी आज इन जननेताओं के रहमोकरम पर है।अंतर सिर्फ इतना है कि अंग्रेज लाठी और बंदूक के बल पर शाशन किया ये नेता सुहाने सपने दिखाकर हम पर राज कर रहे है।ग्रामीण अपनी दुख को सुनाते हुए कहते है कि नदी में पानी आ जाने के बाद रोगी घर मे ही दम तोड़ देता है।कुछ दिन पूर्व एक जच्चा और बच्चा इलाज के अभाव में मौत को वरण कर लिया।
बाइट-ग्रामीण।
एक ग्रामीण अपनी टूटी हुई हड्डी को दिखाते हुए कहा कि पत्नी के साथ घर जा रहे थे नदी में आये की तेज सैलाब आ गया पत्नी के साथ बह गए भगवान की कृपा एक बड़े चट्टान से दोनों टकराये मेरा सीना के बगल का हड्डी टूटा पत्नी का सर फट गया किसी तरह ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
बाइट-ग्रामीण
गाव में लोगो की सुविधा के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुला हुआ है जो कभी खुला ही नही द्वन्गो के जानवर बांधने का बथान बना हुआ है।ग्रामीण महिलाओं में काफी रोष था कि आवागमन के बजह से शादियां भी टूट जाती है।उनका गुस्सा जन प्रतिनिधियों के प्रति साँतवे आसमान पर था।कहते है कि चुनाव के दौरान बर्तमान बिधायक प्रकाशवीर के प्रचार में आये बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि आपलोग मत प्रकाशवीर को नही तेजस्वी को दे। आपकी समस्या हम सुलझाएंगे।हमलोगों ने मत दिया प्रकाशवीर जीत भी गए है।उन्हें उम्मीद है मीडिया से जो उनकी आवाज को उनके मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और मोदी जी तक उनकी आवाज को पहुचायेंगे।प्रकाशवीर पर तो उन्हें विश्वास ही नही क्योंकि चुनाव दो वार जीते और उनका गाँव दो ही दिन आये चुनाव में सिर्फ वोट मांगने।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता