October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, हर ट्रेन में चला अभियान: परवेज

Ben News 24 Live

लखीसराय जिले के किऊल जीआरपी पुलिस ने बिहार में शराब बंदी के बाद लगातार तथा आगामी श्री दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर काफी अलर्ट मोड में है तथा किऊल जीआरपी के डीएसपी इमरान परवेज के निर्देश पर किऊल और लखीसराय रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया गया है आपको बतरा दे कि झांरखड़ के बोर्डर खासकर बंगाल और झारखंड से आ रही ट्रेनों की संघन जांच की जा रही है तथा जिसमें किऊल जीआरपी पुलिस को काफी सफलता लगातार मिल रही है

इसी अभियान में पिछले दो दिनों के अंदर काफी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का शराब की खेफ पहॅुचाने का काम करता है इस संबध में लखीसराय डीएसपी इमरान परवेज ने बताया जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मुख्य रूप से राहुल कुमार जिला नालंदा के रहने वाले के पास से ब्लेंडर प्राइस 750 एमएल, 6 पीस है वंरड बियर 500 एमएल का 24 पीस और दुसरा रवि राज कुमार साकिन पिपरिया लखीसराय से इंपिरियल ब्लू व्हिस्की 750 एमएल का 5 पीस मैजिक मोमेंट वोडका 750 एमएल का 5 पीस एवं लखीसराय के ही रहने वाले और विद्यासागर लखीसराय नगर के पुरानी बाजार के रहने वाले युवक से ऑफिसर चॉइस 180 एमएल का 35 पीस शराब बरामद किया गया है। इस बात की जानकारी डीएसपी रेल इमरान परवेज ने दी है।