जिले के नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन अनुमंडल कार्यालय परिसर में पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। एसपी दीपक रंजन ने नामांकन को लेकर कार्यालय के बाहर भीड़ को देखकर ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मियों को बेहतर ढंग से सजग रहने के निर्देश दिए। इस को लेकर एसपी दीपक रंजन ने मीडिया से खास बातचीत में कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने अपने ड्यूटी पर तैनात हैं और चुनाव को लेकर आज नामांकन की अंतिम तारीख है। इसलिए सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है ताकि नामांकन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत और नगर परिषद के चुनाव जिले में शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। चुनाव के दौरान जो भी असामाजिक तत्व कोई भी हरकत करते हैं तो उन पर पुलिस की पैनी नजर होगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन