September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

2 अक्तूबर से शुरू हो रही जन सुराज पदयात्रा में लाखों लाख लोग होंगे शामिल : अरशद हुसैन

Ben News 24 Live

हाजीपुर(वैशाली)जन सुराज अभियान के तहत वैशाली जिले के सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड में एक महत्वपूर्ण आमसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोकतांत्रिक तरीके से सहदेई बुजुर्ग प्रखंड समिति के सभी सदस्यों का चयन हुआ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से सभी नामों का चयन किया।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश्वर सिंह जी ने की।सभा का संचालन कर रहे शिक्षक श्री रविंद्र कुमार जी एवं समाज सेवी श्री प्रकाश गिरी द्वारा प्रखंड समिति के समन्वयक के नाम का प्रस्ताव रखा गया एवं आम सभा में ध्वनिमत से वार्ड संघ प्रखंड अध्यक्ष श्री अशर्फ़ी यादव को सहदेई बुज़ुर्ग को प्रखंड का समन्वयक चुना गया।इस कार्यक्रम में समाजसेवी एवं जेपी सेनानी श्री चंद्र देव जी एवं श्री राम नारायण संरक्षक के रूप में मौजूद रहे।मुख्य अतिथियों के तौर पर जन्दाहा प्रखंड से जन सुराज अभियान के समन्वयक अमर कुमार, जन सुराज अभियान समन्वयक राजा पाकर प्रखंड अरशद हुसैन एवं जन सुराज अभियान के देसरी प्रखंड समन्वयक निशांत पटेल मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों के तौर पर अविनाश कुमार, राम प्रवेश पासवान (राजा पाकर), अजीत कुमार (बिदुपुर), धर्मेंद्र कुमार (देसरी), परम हंस (बिदुपुर), एवं हर्ष राज (हाजीपुर) मौजूद रहे।सभा में मौजूद वक्ताओं ने जन सुराज अभियान समिति के नव निर्वाचित समन्वयक एवं सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग के बिना यह अभियान संभव नहीं है।साथ ही गांधी आश्रम भिहतिरवा (पश्चिम चंपारण) में 2 अक्तूबर से शुरू हो रही प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा में शामिल होने को लेकर संकल्प लिया गया एवं यात्रा के माध्यम से इस अभियान के प्रचार को लेकर चर्चा की गयी।साथ ही यह प्रस्ताव रखा गया कि समिति के सदस्य सर्वसम्मति से विकास के मुद्दों को लेकर हमेशा सजग और तत्पर रहेंगे।जन सुराज अभियान की सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड समिति में कुल 41 सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।समिति में कमलेश्वर सिंह, चन्देश्वर राए,अशर्फ़ी यादव,रविंद्र कुमार,प्रकाश गिरी,अंकित कुमार, सचिन कुमार,धर्मेंद्र कुमार,राजेंद्र राए, पवन गिरी,अशोक मालाकर,रामबाबु महतो,गेयासुद्दीन,डॉक्टर क़ुतुबुद्दीन, मंटू गिरी,सुधीर कुमार,प्रेम राए, सरोज कुमार,अवधेश कुमार,रौशन राए, मुकेश राम,धीरज पंडित,मोहम्मद मुस्तक़ीम,राजगीर पासवान,सुबोध पासवान,मिथलेश पासवान,हीरा पासवान,अमित शर्मा,संजय सिंह, शम्भु महतो,रामबाबु महतो,सूर्यदेव पासवान,अनिल कुमार राम,विनोद कुमार राम,संतोष कुमार,संजीत सिंह, रजनीश,प्रिन्स,मनीष सहित प्रखंड के अन्य गणमान्य नागरिकों को शामिल किया गया।