नवादा सदर अस्पताल में मनाए जा रहे परिवार नियोजन पखवारा के उपलक्ष्य में स्टाल लगाया गया जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन निर्मला कुमारी ने फीता काटकर किया।इस अवशर पर उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखि जिंदगी के लिए जरूरी है।उन्होंने कहा कि यह स्टाल पर लोगो को परिवार नियोजन का टेम्पररी और परमानेंट उपाय पुरुष और महिला कर्मियों के द्वारा बिस्तार से तो बताया ही जायेगा साथ ही साथ लोगो को जरूरत के अनुसार दवा भी दी जाएगी। लोगों मे परिवार नियोजन के प्रति लगाये गये स्टाँल से काफी उत्साह देखने को मिला। लोग स्टाँल पर जानकारी दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी लेते देखे गये। स्टाँल पर आये पुतुल पाण्डेय ने कहा की छोटा परिवार सुखी परिवार होता है। सरकार द्बारा स्टाँल लगाकर परिवार नियोजन के प्रति जो जानकारी दी जा रही है बहुत ही सराहनीय कदम है।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता