September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जिला स्तरीय तरंग मेधा उत्सव 2022 की हुई शानदार शुरूआत

Ben News 24 Live

जहानाबाद । जिले में जिला स्तरीय दो दिवसीय तरंग मेधा उत्सव की शुरुआत स्थानीय गांधी स्मारक इंटर विद्यालय जहानाबाद के प्रांगण मे सम्पन्न हुई। इस जिला स्तरीय जूनियर वर्ग 6 से 8 तक के प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी रौशन आरा एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान आनन्द कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जिले के बच्चों मे असंख्य प्रतिभा छिपी है, उसे निखार कर जिला का नाम रौशन किया जाएगा । जिला स्तरीय तरंग मेधा उत्सव 2022के पेंटिंग प्रतियोगिता मे काको प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चन्दौरा के छात्र सौरभ कुमार ने प्रथम तथा घोषी प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय साहपुर के छात्रा सरस्वती कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

सामान्य ज्ञान तथा क्वींज प्रतियोगिता मे हुलासगंज प्रखण्ड के मध्य विद्यालय मुरगांव के छात्र आदित्या अंचल ने प्रथम तथा रतनी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय शकुराबाद के छात्रा आंचल कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । क्रास वर्ड प्रतियोगिता अंग्रेजी में जहानाबाद प्रखण्ड के उर्दू मध्य विद्यालय जहानाबाद के छात्र जुनैद आलम एवं रतनी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय खजुरबन्ना के छात्रा तान्या कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

निबंध प्रतियोगिता हिन्दी मे प्रथम पुरस्कार मोदनगंज प्रखण्ड के निशा कुमारी ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान हुलासगंज प्रखण्ड के मध्य विद्यालय मुरगांव के छात्र आशीर्वाद कुमार ने प्राप्त किया । आशु भाषण प्रतियोगिता मे मध्य विद्यालय काको के छात्रा माहिमा फातिमा ने प्रथम तथा मध्य विद्यालय हाजीपुर के छात्र पियुष कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । स्पेलिंग बी प्रतियोगिता मे मध्य विद्यालय काको की छात्रा प्रिया कुमारी ने प्रथम तथा उत्क्रमित उर्दू कन्या मध्य विद्यालय जहानाबाद की छात्रा आरफा जोहरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जहानाबाद के पूर्व बी आर पी, डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया । प्रतियोगिता को सफल बनाने मे संभाग प्रभारी धनंजय कुमार,अनुज कुमार, वसारत अली खाँ, मुज्जफर हुसैन,शिवपूजन ठाकुर, उमेश कुमार सिन्हा, शिक्षक श्रीकांत शर्मा, गणित कुमार, ज्ञान रंजन कुमार,रमेश कुमार, राजीव रंजन, नीरज कुमार, दीपु कुमार, विक्रान्त कुमार ,अमृता कुमारी, रूपम कुमारी, रीमा कुमारी, सीमा कुमारी इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन गांधी स्मारक इंटर विद्यालय जहानाबाद के प्राचार्या डॉ सुनिता कुमारी ने की ।