November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जीविका महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण जीविकोपार्जन स्वावलंबन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Ben News 24 Live

नवादा:-आज दिनांक 10 सितंबर 2022 को उड़ान जीविका महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र, नवादा में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत स्वावलंबन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि के रूप में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री पंचम कुमार दांगी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अंजनी कुमार, प्रबंधक IBCB श्री धर्मेंद्र कुमार, प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण श्री चितरंजन प्रसाद सिंह, सदर प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रियंका श्यामल, सतत जीविकोपार्जन योजना नोडल एंजलीना कुजूर, अमरेश कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी श्री विजेंद्र कुमार एवं आदित्य सिन्हा, सदर प्रखंड के सभी क्षेत्रीय समन्वयक एवं सामुदायिक समन्वयक की उपस्थिति में, 99 जीविका दीदियों को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।


आज के कार्यक्रम में तरंग संकुल स्तरीय से 33 दीदियों, गगन संकुल स्तरीय संघ से 31 दीदियों को एवं सर्वोदय संकुल स्तरीय संघ से 35 दीदियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम के तहत वैसे सतत जीविकोपार्जन योजना से संचालित जीविकोपार्जन गतिविधियों के माध्यम से 9 तरह के इंडिकेटर को पूरा कर पाए हैं, उन्हीं को आज सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया।

इसके अंतर्गत परिवार की आमदनी, परिसंपत्ति में बढ़ोतरी, परिवार के सभी सदस्यों को खाद सुरक्षा, परिवार द्वारा बचत, सुरक्षित आवास, बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, बच्चों का विद्यालय में उपस्थिति, बीमा से जुड़ाव एवं शुदद्व स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता। उपरोक्त सभी को पालन करने वाले दीदीयों को ही आज सम्मानित किया गया।

  इस कार्यक्रम के दौरान जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री पंचम कुमार दाँगी के द्वारा बताया गया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद गरीबों में बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई थी, उसके समाधान हेतु बिहार सरकार द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना का शुरुआत जीविका के ग्राम संगठनों के माध्यम से किया गया। इसके तहत वैसे लाभुकों को चयन किया गया जो शराब या ताड़ी से जुड़े हुए व्यवसाय से कर रहे थे एवं पूर्ण शराबबंदी के उपरांत वह बेरोजगार हो गए थे, वैसे लोगों को वर्तमान समय तक नवादा में 3265 जीविका दीदियों का चयन किया गया है। इसमें से 2357 जीविका दीदियों को जीविकोपार्जन राशि देकर सहयोग किया गया है। स्वालंबन मिशन कार्यक्रम के तहत नवादा के 7 प्रखंडों के अंतर्गत कूल 401 दीदीयों को ग्रेजुएट किया जा चुका है। इस योजना से जीविका दीदियों के द्वारा अच्छे तरीके से रोजगार किया जा रहा है, और रोजगार करने के कारण उनका मान सम्मान बढ़ा है एवं उनका मनोबल काफी बढा है।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जीविका दीदियों को बताया गया कि जीविका के माध्यम से आप सभी को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी सरकारी योजनाओं के बारे में आप तक जानकारी पहुंच रहा है, और आप सभी सरकारी योजनाओं का सही तरीके से लाभ ले और आगे बढ़े। समाज में फैले हुए कुरतियों से आप सभी को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सशक्त होकर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ रणनीति बनाते हुए इसे समाप्त करने की ओर अग्रसर प्रयास करते रहे, ताकि आपका और अधिक से अधिक मान सम्मान बड़े और आप अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करें।
प्रबंधक IBCB के द्वारा बताया गया कि सतत जीविकोपार्जन योजना को.चलाते हुए समूह से जुड़े रहना है और पंच सूत्रा का पालन करते हुए आगे बढ़ते रहना है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रियंका श्यामल के द्वारा बताया गया कि नवादा सदर की सभी जीविका दीदी अच्छे तरीके से जीविका द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और उसे अच्छे तरीके से संचालन भी कर रहे हैं।
इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन सामुदायिक समन्वयक कुमारी निभा सिन्हा के द्वारा उत्साहवर्धक के साथ जीविका दीदियों को गीत संगीत के माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में बखूबी से जानकारी देते हुए कार्यक्रम का संचालन किया गया।
इस कार्यक्रम में जीविका से जुड़े हुए लगभग 150 दीदीयों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।