September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सचिव ने किया बैठक और बराबर गुफा का किया भ्रमण।

Ben News 24 Live


जहानाबाद। सहकारिता विभाग के सचिव बंदना प्रेयषी, भा.प्र.से, सचिव सहकारिता विभाग (अतिरिक्त प्रभार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग) के भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिला अतिथि गृह के सभा कक्ष में सहकारिता विभाग से संबंधित कार्य एवं योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन, खेल भवन सह व्यामशाला का निरीक्षण एवं बराबर पहाड़ी तथा नागार्जुन गुफा का भ्रमण किया गया।
सचिव महोदया द्वारा सर्वप्रथम सहकारिता विभाग से संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया। उनके द्वारा मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत ऑफलाइन भुगतान से संबंधित मामले की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि जिन प्रखंडों में किसानों का भुगतान लंबित है, वहां नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उनके द्वारा सहकारिता विभाग से संबंधित कार्यों के निष्पादन हेतु चिन्हित किए गए क्लस्टर की समीक्षा की गई एवं संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने आवंटित क्लस्टर का निरंतर निरीक्षण करेंगे एवं सहकारिता विभाग से संबंधित योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायतवार समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे। उनके द्वारा प्रखंडवार आयोजित किए गए आम सभा की समीक्षा की गई। साथ ही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा पूर्व में किये गये पैक्स निरीक्षण का प्रतिवेदन प्राप्त किया गया एवं नियमित रूप से आगे भी निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व में 11 पैक्स का निरीक्षण किया गया है जिसके लिए सचिव महोदया द्वारा पुनः उन पैक्सों का निरीक्षण कराने का निर्देश दिया। यह भी निर्देश दिया गया कि जिन पैक्सों का निरीक्षण किया गया है वहां जांच प्रतिवेदन के अनुरूप सुधार लाएं अन्यथा संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आवंटित क्लस्टर के अंतर्गत पड़ने वाले पंचायतों का निरंतर जांच करें। सचिव महोदया ने पैक्स प्रबंधक के कार्य प्रणाली को सुदृढ़ करने पर बल दिया एवं सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पैक्स प्रबंधक के कार्य दिवस एवं कार्य समय आदि निर्धारित करना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक माह पैक्स अध्यक्ष के साथ आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक के अतिरिक्त सप्ताह में एक बार पैक्स प्रबंधक के साथ बैठक आयोजित कर समीक्षा करें। निर्देश दिया गया कि पैक्स से संबंधित लेखा का सुव्यवस्थित संधारण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री हरित कृषि यंत्र योजना का सक्रिय कार्यान्वयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट ससमय भेजने तथा एसी एवं डीसी का मिलान कर समायोजन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया। निदेश दिया गया कि अंकेक्षण से संबंधित जितने भी मामले हैं उनका अनुपालन प्रतिवेदन शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अंकेक्षण पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 30 सितंबर 2022 तक आवंटित पैक्स का अंकेक्षण कार्य पूर्ण कर लें। इसके लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लेखा संकलन हेतु आवश्यक सहयोग देना सुनिश्चित करें।मतस्यजीवी स०स०लि० एवं व्यापार मंडल समिति का ससमय अंकेक्षण करना सुनिश्चित करें। इंटर ब्रांच बैंकिंग, लोन रिकवरी, केवाईसी, एन.पी.ए, डिफॉल्टर पैक्स आदि की समीक्षा की गई। अंत में सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को निरंतर क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया गया एवं सहकारिता विभाग से संबंधित सभी योजनाओं का सुचारु रुप से क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया। सहकारिता विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक के पश्चात सचिव महोदय द्वारा खेल भवन सह व्यामशाला का निरीक्षण किया गया एवं डीजीएम बिहार राज्य भवन निर्माण निगम को यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इस क्रम में जिला खेल पदाधिकारी से छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय (कला, संस्कृति एवं युवा विभाग) द्वारा जहानाबाद जिले में क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त की गई। भ्रमण कार्यक्रम के तहत सचिव महोदया द्वारा मखदुमपुर प्रखंड अवस्थित बराबर पहाड़ी एवं नागार्जुनी गुफा का अवलोकन किया गया।