November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

झारखंड से लौटते समय नवादा जिले के रजौली प्रखंड में स्थित ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया

Ben News 24 Live

श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार।

 नवाद:-रजौली अनुमण्डल मे     ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने आज झारखंड राज्य की परिभ्रमण से लौटते वक्त नवादा जिला के रजौली प्रखंड स्थित हल्दिया डैम्प से पानी लाकर बहूग्रामी जलापूर्ति योजना के तहत पानी को ट्रिटमेंट प्लांट के जरिये पानी में विद्यमान खराब अव्यवों को फिल्टर कर पूर्ण गुणवत्ता बनाकर रजौली प्रखंड के लगभग 92 गांव के ग्रामीण जनता को शुद्ध पेय जल की आपूर्ति की जा रही है ।   
    ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार ने बताया कि दिनांक 18.12.2019 को इस ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन विकास पुरूष के उपाधी से विख्यात बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने किया था। और इस अवसर पर श्री श्रवण कुमार, माननीय ग्रामीण विकास मंत्री -सह- जिला प्रभारी मंत्री, नवादा उपस्थित रहे थे । 
    ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार ने आगे यह भी बताया कि इस योजना की लागत लगभग 160 करोड़ थी । 
    मा0 मंत्री, श्री श्रवण कुमार द्वारा निरीक्षण के क्रम में बताया कि इस वर्ष कम वर्षा होने कारण इस डैम्प की पानी की कमी है इस कारण अगले 2 से 3 महीने तक ही इस डैम्प से ग्रामीण जनता को जल की आपूर्ति की जाने की संभावना प्रबल बनी हुई है । 
इसी क्रम में माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ग्रामीण जनता से अनुरोध किया कि पानी का अपव्यय ना करें, उपयोग के बाद नल को बंद करना ना भूलें एवं पीने के लिए शुद्ध पेय जल की बर्बादी दूसरे कामों में ना करें ।