नवादा भाकपा माले द्वारा आज नवादा के समाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया। बता दें कि बीते 4 जून को शराब के नशे में और शराब के कारोबार करने के आरोप में काशीचक थाना के बोझमा गांव के बोरा मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया और 6 जून को बोरा मांझी की लाश पुलिस द्वारा बोझमा गांव लेकर पहुंचता है वही 30 अगस्त को पुलिस द्वारा विजय मांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया जाता है और उसे जेल भेज दिया जाता है 31 अगस्त को विजय मांझी की लाश गांव में लेकर पहुंचा दिया जाता है और कहा जाता है कि जेल में उन्होंने फांसी लगा लिया, भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया गया है कि बोरा मांझी और विजय मांझी की पुलिस कस्टडी में मारपीट करने के दौरान उसकी हत्या हुई इसमें पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए और पीड़ित परिवारों को 20, 20, लाख मुआवजा दिया जाय।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता