November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

पुरानी पेंशन सहित 11 मांगों को ले महासंघ का जबरदस्त प्रदर्शन

Ben News 24 Live

हाजीपुर(वैशाली)बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर गोप गुट से संबंधित सभी संगठनों ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।पुरानी पेंशन को अविलंब लागू करने,अनुबंध/नियत वेतन/ मानदेय की प्रथा खत्म करते हुए सबको सेवा स्थाई करने,हड़ताल और प्रदर्शन के दौरान दमनात्मक कार्रवाई को अविलंब वापस लेने, वेतनमान भत्ते आदि में हो रही कटौती एवं त्रुटियों को अविलंब निराकरण करने सहित 11सूत्री मांगों के समर्थन में काफी संख्या में शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन के दौरान बिहार के राज्य -कर्मियों,शिक्षकों,संविदा -कर्मियों के ज्वलंत मुद्दों,मांगोऔर सरकार के चिंताजनक उदासीन रुख पर सभी कर्मचारियों ने अपनी मांगों के पक्ष में जोरदार आवाज उठाई।प्रदर्शन का नेतृत्व गोप गुट महासंघ के अध्यक्ष सहदेव पंडित,महामंत्री चंद्र भूषण चौधरी,कोषाध्यक्ष मधुप रंजन वर्मा, सम्मानित अध्यक्ष राजेंद्र राय,प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव श्रवण पासवान,टिकिया कर्मी संघ के अध्यक्ष रामबाबू राय,किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार,एक्टू अध्यक्ष उमेश चंद्र पटेल ने किया।प्रदर्शन मे टी ई टी संघ के जिला सचिव संजीव कुमार,बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के महुआ प्रखंड अध्यक्ष अशर्फी दास,सत्येंद्र कुमार,मनोज कुमार सिंह, अजय कुमार,दिनेश कुमार राय,रंजीत कुमार झा,मधुकर पटेल,ब्रजेश कुमार रजक के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।