जहानाबाद। जिले के घोसी थाना के शेखपुरा दलित टोला पर विगत रात्रि पुलिस द्वारा दुलारचंद नट और कृष्णा नटके घर में बेवजह तोड़फोड़ ,लूट और मारपीट के खिलाफ भाकपा माले के आह्वान पर घोसी में शेखपुरा मोड़ से अंबेडकर चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया एवं सभा की गई। प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व भाकपा माले नेता अरुण बिंद, जिला कमेटी सदस्य कामरेड इंद्रेश पासवान, प्रखंड कमेटी सदस्य कामरेड इंद्रजीत सुधाकर, पूर्व मुखिया कामरेड प्रेमचंद मांझी, कामरेड मदन यादव, कामरेड वरुण पासवान, कामरेज बाढ़न पासवान, कामरेड कमलेश कुमार, खेग्रामस के नेता कामरेड बलबीर बुंदेल, निर्माण मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष कामरेड सुरेंद्र बिन्द, कामरेड गौतम कुमार, कामरेड अवधेश मांझी आदि नेतागण कर रहे थे।
घोसी के शेखपुरा मोड़ से अंबेडकर तीमुहानी पर सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि पुलिस प्रतिदिन किसी न किसी गरीब टोला में बेवजह लूटपाट कर रही है। शेखपुरा में विगत रात्रि पुलिस ने तांडव मचाया है। दुलारचंद और कृष्णा नट के दरवाजा तोड़ कर लूटपाट किया जबकि उनपर कोई वारंट नहीं है ।पुलिस की पिटाई से दुलारचंद नट की पत्नी का हाथ टूट गया है। नेताओं ने कहा कि सरकार बदली है परंतु पुलिस का रवैया दलित, गरीब विरोधी बना हुआ है। पुलिस बदलने का नाम नहीं ले रही है। अभी भी बिचौलिए, दबंग और माफिया की चाकरी कर रही है। पुलिस का एकमात्र काम दलित, गरीब और कमजोर तबके के लोगों को तंग तबाह करना भर रह गया है। महा गठबंधन सरकार को चाहिए कि निकम्मी और गरीब विरोधी, भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई करे।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन