November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जल जीवन और हरियाली को लेकर डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक।

Ben News 24 Live


जहानाबाद। जिले के जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम सार्वजनिक जल संचयन सरंचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश दिया गया। जिले में 374 कुओं को एम्.आई.एस. पर अतिक्रमण मुक्त कराया जाना है। सभी अतिक्रमित कुओं को एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अंचलाधिकारी के माध्यम से पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। जल जीवन हरियाली पोर्टल पर “अन्य” के रूप में चिन्हित जल सरंचनाओं को पंचायत स्तरीय कर्मियों से पुनः सत्यापन का निदेश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया। जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत निर्मित तालाबों को जीविका दीदी को आवंटित एवं बड़े तालाबों के किनारे पेवर ब्लॉक, वृक्षारोपण, बैठने हेतु कुर्सी एवं सौंदार्यीकरण हेतु कार्य योजना बनाने का निदेश दिया गया। योजनाओं में दोहरीकरण रोकने हेतु जिला स्तर पर कमिटी गठित कर आवश्यक कार्यवाई का निदेश दिया गया। पंचायतवार तालाबों, आहरों एवं पईन की वास्तविक संख्या को सत्यापित करने तथा सार्वजानिक चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण का निदेश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया। भौतिक रूप से प्रतिवेदित एवं एम्.आई.एस. में प्रविष्ट आकड़ों के अंतर की समीक्षा की गयी। सार्वजनिक चापाकलों / सार्वजानिक कुओं के किनारे सोख्ता निर्माण से संबंधित प्रविष्ट आंकड़ा में अंतर पाये जाने पर निदेश दिया गया की एक सप्ताह के अन्दर प्रतिवेदित आकड़ों के अनुसार एम्.आई.एस. में प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।
जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सृजित परिसंपत्ति को शतप्रतिशत जियो टैगिंग करने का निदेश दिया गया। जियो टैगिंग हेतु लंबित सभी तालाबों, आहरों, पईन को अविलंब जियो टैगिंग करने का निदेश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को दिया गया। नगर परिषद् जहानाबाद, नगर पंचायत मखदुमपुर, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग तथा पशु एवं मत्स्य विभाग के द्वारा कराये गये कार्यों की जियो टैगिंग का कार्य नहीं किया जा रहा है। संबंधित को एक सप्ताह में प्रतिवेदित आंकड़ों के अनुसार जल जीवन हरियाली पोर्टल पर प्रविष्टि एवं जियो टैगिंग का निदेश दिया गया। गुणवत्तापूर्ण चेकडैम, भवनों में छत वर्षा जल संचयन सरंचनाओं के निर्माण का निर्माण एवं नये जल स्रोतों का निर्माण कर जल जीवन हरियाली पोर्टल पर प्रविष्टि हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया। जैविक खेती के प्रोत्साहन हेतु कार्य योजना तैयार करने का निदेश जिला उद्यान पदाधिकारी को दिया गया। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रतिवेदन के अनुसार वृक्षारोपण से संबंधित आंकड़ो की प्रविष्टि एवं वितीय वर्ष 2022-23 में लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण का निदेश दिया गया। सौर उर्जा का उपयोग एवं उर्जा की बचत हेतु चिन्हित भवनों में अविलम्ब सौर उर्जा युक्त करने का निदेश ब्रेडा के कनीय अभियंता को दिया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री परितोष कुमार के साथ निदेशक डी.आर.डी.ए श्री पंकज कुमार घोष, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री बिकेश कुमार एवं सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।