November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

किउल नदी के पथरा घाट मे बढ़ते पानी में डुबने से एक की मौत

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के किउल नदी के पथरा घाट मे आज सुवह 10 बजे बढ़ते पानी में 14 वर्षीय युवक की डुब जाने के मौत हो गई है। काफी मशक्कत के बाद किउल नदी से गोताखोरों ने युवक का शव किया बरामद।


लखीसराय जिले के कबैया थाना अतगर्त किउल नदी के पथरा घाट में आज सुवह करीबन दस बजे पानी की नाप और रेस लगाने को लेकर हसनपुर के दर्जनो छात्र पानी तैरने को लेकर उतरे थे जहां पानी की तेज और गढ़े रहने की बजह से एक युवक पानी के झारी में फंस गया जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गई वही इस बात की खबर मृतक के दोस्तो ने परिजनो को दी तो मौके पर पहॅुचे सभी गांव के कुछ लोगों के द्धारा नाव के जरिये खोजबीन शुरू कि गई जिसके बाद कोई अता पता नही चल पाया इस बात की खबर जिला प्रशासन को दिया गया तब लखीसराय के अंचल अधिकारी संजय कुमार पंडित अपने गौताखोर के साथ घटना स्थल पर पहॅुचकर डुबे युवक की तलाश शुरू की काफी मशक्कत के बाद मौक युवक का शव बरामद किया गया है।


इस संबध में स्थानीय निवासी बंजरगी कुमार ने बताया की सुवह में अपने दोस्तो के साथ कुछ लड़कों ने पानी मे रेस लगाने के लिए तैरने की बाजी लगाई जहां हसनपुर निवासी महेश मांझी के पुत्र लालजीत कुमार एक गडढ़े पास जाकर फंस गया जिसके बाद वह नदी से नही निकल पाया जिसके कारण इसकी मौत हो गई गावं के लोगो के द्धारा काफी खोजबीन की गई लेकिन नही मिल पाया है सूचना अधिकारियों को दी गई है।
जबकि इस संबध में अंचल अधिकारी संजय कुमार पंडित ने बताया कि सूचना मिला था कि पथरा घाट में एक युवक डुब गया है सूचना के आधार पर बालगुदर के कुछ गोतखोर के द्धारा पानी मे तलाशा गया है जब मृतक लालजीत कुमार का शव नदी से बरामद की गई है। आगे की कारवाई को लेकर पोस्टमार्डम में लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया है मामले की जांच की जायेगी। उसके बाद सरकारी सुविधा का लाभ दिया जाएगा।