November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

200बेड वाले धर्मशीला देवी हाँस्पिटल मे होगा इलाज एवं कई आधुनिक उपकरण से लैस होगा इलाज

Ben News 24 Live

नवादा:-धर्मशीला देवी हॉस्पिटल केंदुआ जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाओं के छेत्र मे नवादा की नयी पेहचान होगा | 200 बेड वाला यह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नवादा और आस पास के अन्य जिलों के लोगों की स्वास्थ्य सेवा के लिये एक बेहतर अस्पताल होगा |
धर्मशीला देवी अस्पताल के चेयरमैन श्री अविनाश कुमार ने कहा कि नवादा और आस पास के लोगों को अब बेहतर इलाज के लिए किसी दूसरे शहर या राजधानी जाने की जरुरत नही पड़ेगी | धर्मशीला देवी हॉस्पिटल, केंदुआ मे मरीजों की सेवा विशेषग्य डॉक्टर्स की टीम और आधुनिक उपकरण के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जायेगी | आने वाले दिनों मै धर्मशीला देवी हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल दक्षिणी बिहार के लिये वरदान साबित होगा|
धर्मशीला देवी हॉस्पिटल मे मरीजों की सुविधा के लिये एम आर आई, 24×7 ट्राउमा सेंटर, 38 बेड का आई सी यू, 12 बेड का एन आई सी सी यू, क्रिटिकल केयर,और विश्व स्तरीय मॉडुलर ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था होगी |
डायगणोस्टिक के साथ अस्पताल मे हर तरीके की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी जैसे किडनी रोग, मूत्र रोग, डायबिटीलॉजी, मेडिकल गैस्ट्रोएटरोलॉजी, सर्जिकल गैस्ट्रोएटरोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, रेस्पीरेट्री मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, आँख, नाक, कान के साथ गला रोग के विश्वस्तरीय चिकित्सा तकनीक की सारी सुविधा उपलब्ध होगी
धर्मशीला देवी अस्पताल को मरीज़ो के सेवा के लिए सभी विभागों के साथ 15 सितम्बर को आरम्भ कर दीया जायेगा |