जहानाबाद। जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य योजना के तहत् स्वीकृत कृषि यांत्रिकीकरण योजना अन्तर्गत कृषि यंत्र बैंक के संचालनकर्ता एवं उनके कर्मियों को दिए जाने वाले दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ संयुक्त कृषि भवन, काको रोड, जहानाबाद के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री संजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जहानाबाद के द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमति स्नेहा सिन्हा, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण), जिला कृषि कार्यालय, जहानाबाद के द्वारा किया गया। श्री राहुल कुमार एवं श्री राकेश कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक के द्वारा प्रशिक्षण की विषय वस्तु पर विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले में स्थापित वाणावर कृषक सेवा केन्द्र, दामोदरपुर, मखदुमपुर; सत्यम जीविका महिला विकास स्वावलंवी सहकारी समिति लि॰, काजीसराय, काको; प्रगतिशील किसान स्वयं सहायता समूह, घरमपुर, काको; कृष्णा हितकारी समूह, विरूपुर, घोषी; बादल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, साहो बिगहा, घोषी के संचालकत्र्ता एवं उनके कर्मियों के द्वारा भाग लिया गया है। प्रशिक्षण के पहले दिन 25 प्रशिक्षणार्थियों को कृषि यंत्र बैंक का उद्देश्य, स्थापना व रख-रखाव तथा उपयोगिता व उपभोगता के साथ-साथ कृषि यंत्र बैंक के सफल संचालन के विषयों पर विस्तृत व्यवहारिक जानकारी दी गई। सहायक निदेशक (कृ॰अभि॰) के द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रों के विषय में जानकारी देते हुए उनके उचित रख-रखाव के विषय में सभी प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया। जिला में कुल 9 (नौ) कृषि यंत्र बैंक (कस्टम हायरिंग सेन्टर) जहानाबाद -1, घोषी -2, मखदुमपुर -3 एवं काको – 3 प्रखंडों में स्थापित है तथा सभी क्रियाशील हैं।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन