November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

ओडीएफ को लेकर उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ben News 24 Live

जहानाबाद । जिले के रतनी फरीदपुर प्रखण्ड अंतर्गत कंसुआ पंचायत भवन प्रांगण में ODF प्लस फेज 2 कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त परितोष कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर पैडल रिक्शा,ई-रिक्शा को रवाना किया गया।

"सक्षम बिहार-स्वाबलंबी बिहार" अंतर्गत सात निश्चाय-2 में लक्षित "स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव" के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-द्वितीय चरण (2020-21, 2024-25) में जहानाबाद जिले के सभी ग्राम पंचायतों द्वारा "खुले में शौच से मुक्ति" का स्थायित्व तथा चरणबद्ध तरीके से "ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन" द्वारा जिले के सभी गांवों को ODF-Plus (खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन) बनाया जाना हैं, जिससे  जिले के सभी ग्राम पंचायतों में "स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव" की परिकल्पना को साकार किया जा सके। 

इसी परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से आज जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत कंसुआ पंचायत के 13 वार्डो हेतु घर – घर से कचड़ा उठाव एवं उसके समुचित निपटान के लिए ठेला रिक्सा एवं ई-रिक्सा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,साथ ही सूखे एवं गीले कचरे को अलग – अलग संधारित करने के लिए हरे एवं नीले रंग के डस्टबीन का वितरण भी किया गया । उप विकास आयुक्त परितोष कुमार द्वारा बताया गया कि स्वच्छता को अपने जीवन मे अपनाए और जो भी डस्टबिन आज वितरित की जा रही है उसमे कचड़ा को रखे और पैडल रिक्सा आने पे उसमे डाल दे ! अपने भी स्वच्छ रहे और अपने आस पास को भी स्वच्छ रखने में सहयोग करे! ठोस के साथ ही गिला कचड़ा प्रबंधन पर भी ग्रामीणों को बताया गया कि प्रत्येक नाली के पास समदायिक सोख्ता, जंक्शन चेम्बर, आउटलेट इत्यादि के निर्माण पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई साथ ही सभी को स्वच्छता को अपने जीवन मे अपनाने पर जोड़ दिया गया।

इस कार्यक्रम में जिला उप विकास आयुक्त श्री परितोष कुमार ,लेखा निदेशक श्री पंकज कुमार घोष, जिला समन्वयक श्री माधवेन्द्र कुमार, जिला सलाहकार श्री ब्रजेश कुमार क्षमतावर्द्धन सूचना शिक्षा व संचार, श्री पिंकु कुमार ,ठोस एवं तरल अपशिस्ट प्रबंधन, , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री विकेश कुमार, सहायक परियोजना पदाधिकारी श्री शोयब अख्तर, सभी नव चयनित स्वच्छता कर्मी ,वार्ड सदस्य ,उप मुखिया,मुखिया ,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, स्वच्छता के प्रखण्ड समन्वयक एवं ग्राम पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित थे।