संयुक्त किसान मोर्चा बिहार दांगी छात्रावास होरिलगंज जहानाबाद में राज्य स्तरीय बैठक 5 सदस्य अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में हुई जिसमें किसानों की समस्या पर बिहार में घोर खाद की कालाबाजारी एनएससी को गारंटी कानून किसान आंदोलन बनाने पर चर्चा की गई जिले से आए हुए किसान नेताओं ने विचार रखें बिजली बिल में बढ़ी हुई दर को वापस लेने एवं किसानों को मुफ्त बिजली देने किसान मजदूर पर सरकारी कर्ज माफ करने आंदोलन के क्रम में किसानों पर चलाया गया केस वापस लेने सरकारी मंडी बिहार को पुनः चालू करने इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा बिहार के किसान नेता जवाहर निराला चंद्रशेखर प्रसाद श्री कल्लू सिंह छोटू मियां रामचंद्र आजाद रामदेव चौधरी महेंद्र प्रसाद अनिल सिंह गांधीजी त्रिवेणी यादव श्रीमती मीरा यादव मंजय कुमार शाहनवाज तपेश्वर सिंह यादव अहमद हुसैन अंसारी जनक देव सिंह इत्यादि सैकड़ों किसान नेता मौजूद थे !
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन