November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

पटना की अधिसूचना के आलोक व्यापार मंडल का चुनाव 3 सितंबर को

Ben News 24 Live


जहानाबाद । बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, बिहार, पटना की अधिसूचना के आलोक में जहानाबाद जिले के चार प्रखंडों में यथा- जहानाबाद व्यापार मंडल सं0स0 लि0, काको व्यापार मंडल स0स0 लि0, मखदुमपुर व्यापार मंडल स0स0 लि0 तथा घोषी व्यापर मंडल स0स0 लि0 में निर्वाचन सम्पन्न किया जाएगा। सहकारी समितियों में मतदान दिनांक 03 सितम्बर, 2022 (शनिवार) को पूर्वाह्न 07ः00 बजे से अपराह्न 04ः30 बजे तक प्रक्रिया सम्पन्न किया जाएगा, जबकि मततगणना प्रक्रिया 03 सितम्बर, 2022 को हीं मतदान प्रक्रिया में समापन्न के उपरांत सम्पन्न किया जाएगा।
सहकारी समितियों में मतदान नामांकन की दिनांक 22 अगस्त, 2022 से प्रारंभ किया गया है, जो दिनांक 23 अगस्त, 2022 तक 11ः00 बजे पूर्वाहन से 03ः00 अपराह्न तक किया जाएगा। संवीक्षा की तिथि एवं समय 24 अगस्त, 2022 तथा 25 अगस्त, 2022 को 11ः00 पूर्वाह्न से 03ः00 अपराह्न तक और अभ्यर्थिता वापसी की तिथि 27 अगस्त, 2022 को 11ः00 पूर्वाह्न से 03ः00 अपराह्न तक होगा। वहीं मतदान 03 सितम्बर, 2022 को 07ः00 बजे पूर्वाहन से 04ः30 अपराह्न तक तथा मतगणना 03 सितम्बर, 2022 को (मतदान के तुरंत पश्चात्) सम्पन्न किया जाएगा।
जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक उल्लेखित प्रखंड में सहकारी समितियों के मतदान लिए एक बूथ का निर्माण किया जाना है। प्रत्येक समिति में 13 पद हैं जिनमें एक पद अध्यक्ष (अनारक्षित) एवं अन्य 12 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए आवंटित हैं, जिसमें दो वर्ग है, प्रथम वर्ग में 06 सहयोग समितियाँ के लिए है, जिसमें एक पद अनुसूचित जाति/जनजाति कोटि (आरक्षित), एक पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि (आरक्षित), एक पद पिछड़ा वर्ग कोटि (आरक्षित) तथा तीन पद सामान्य कोटि (अनारक्षित जिसमें दो पुरूष एवं एक महिला) के लिए है, जबकि द्वितीय वर्ग में 06 व्यक्तिगत किसान के लिए है, जिसमें एक पद अनुसूचित जाति/जनजाति कोटि (आरक्षित), एक पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि (आरक्षित), एक पद पिछड़ा वर्ग कोटि (आरक्षित) तथा तीन पद सामान्य कोटि (अनारक्षित जिसमें दो पुरूष एवं एक महिला) के लिए निर्धारित है।
व्यापार मंडल सहकारी समिति मतदान प्रक्रिया के चुनाव हेतु निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, कार्मिक प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, मीडिया कोषांग, आचार संहिता निर्वाचन अपराध एवं विधि कोषांग, मतपत्र कोषांग, वाहन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग का गठन किया गया है।